ग्रेनेड हमले में बुरूंडी के मानवाधिकार मंत्री घायल

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 25, 2016

नैरोबी। बुरूंडी के मानवाधिकार मंत्री मार्टिन निव्याबंदी और उनकी पत्नी बुजुम्बुरा में एक गिरजाघर से बाहर निकलते समय एक ग्रेनेड हमले में घायल हो गए। शहर के मेयर फ्रेडी एमबॉनिम्पा ने रविवार को बताया, ‘‘न्याकाबिगा स्थित ‘हीलिंग ऑफ सोल्स’ गिरजाघर की पार्किंग में एक ग्रेनेड से हमला किया गया।’’

 

उन्होंने बताया, ‘‘विस्फोट में मार्टिन और उनकी पत्नी को मामूली चोटें आईं हैं जबकि उनका वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। उन्हें थोड़ी बहुत चोटें आईं और उपचार के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।’’ मेयर ने बताया कि हमले के पीछे ‘‘सशस्त्र अपराधियों’’ का हाथ है। बुरूंडी में राष्ट्रपति पीएरे एनकुरूंजिजा के खिलाफ सक्रिय विद्रोही समूहों के सदस्यों को ‘‘सशस्त्र अपराधी’’ कहा जाता है। एनकुरूंजिजा के तीसरे कार्यकाल के लिए चुनाव लड़ने के फैसले के बाद बुरूंडी में इस तरह की घटनाएं बढ़ी हैं। एनकुरूंजिजा जुलाई 2015 में ये चुनाव जीतने में सफल रहे। हिंसक घटनाओं में 500 से अधिक लोग मारे गए हैं और 2,70,000 लोगों ने देश छोड़ दिया था।

प्रमुख खबरें

West Bengal में अनमैप्ड वोटर्स की SIR सुनवाई रोकी गई, अब क्या करने वाला है चुनाव आयोग?

पंजाब विधानसभा में वीबी-जी राम जी’ कानून के खिलाफ प्रस्ताव लाना संविधान के विरुद्ध: शिवराज सिंह चौहान

तमिलनाडु में कांग्रेस और DMK में क्या लफड़ा हो गया? UP का जिक्र, कर्ज की फिक्र ने बढ़ाया सियासी पारा

Avatar Fire and Ash Collection | जेम्स कैमरन की अवतार 3 ने दुनिया भर में 750 मिलियन डॉलर का आंकड़ा पार किया, भारत में भी दमदार प्रदर्शन