अनुबंध क्रियान्वयन पर ध्यान देने से और सुधरेगी कारोबार सुगमता रैंकिंग: CII

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 01, 2018

नयी दिल्ली। उद्योग मंडल भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) ने कहा है कि देश में संपत्तियों के पंजीकरण तथा अनुबंध क्रियान्वयन पर ध्यान दिया जाना चाहिए। इससे विश्व बैंक की कारोबार सुगमता रैंकिंग में भारत की स्थिति में आगे और सुधार आ सकता है। सीआईआई के अध्यक्ष राकेश भारती मित्तल ने बृहस्पतिवार को कहा, ‘‘हम उम्मीद करते हैं कि संपत्ति पंजीकरण और अनुबंध क्रियान्वयन जैसे क्षेत्रों में सुधारों की रफ्तार कायम रहेगी। इन क्षेत्रों में भारत को अपनी स्थिति सुधारने की जरूरत है।’’विश्व बैंक की कारोबार सुगमता रैंकिंग 2019 में भारत 23 स्थानों की छलांग के साथ 77वें पायदान पर पहुंच गया। यह रिपोर्ट दस मानदंडों पर तैयार की गई है।

 

चार मानदंडों मसलन अल्पसंख्यक अधिकारों का संरक्षण (सातवां स्थान), कर भुगतान (121), संपत्ति पंजीकरण (166) और दिवाला निपटान (108) में पिछले साल की तुलना में भारत नीचे आया है। अनुबंध क्रियान्वयन में पिछले साल की तुलना में भारत की स्थिति एक पायदान के सुधार के साथ 163 रही है। मित्तल ने कहा कि रैंकिंग में सुधार एक उपलब्धि है। सरकार ने पिछले साल के दौरान जो बदलाव लाने वाले सुधार किए हैं उनसे रैंकिंग में सुधार की उम्मीद की जा रही थी। 

प्रमुख खबरें

अपने बयानों से पद की गरिमा कम कर रहे हैं प्रधानमंत्री : कांग्रेस नेता Abhishek Manu Singhvi

मां भारती की बेटी के रूप में मैं आपसे तानाशाही के विरुद्ध मतदान करने की अपील करती हूं : Sunita

Britain के प्रधानमंत्री Sunak ने जुलाई में चुनाव कराये जाने की संभावना खारिज करने से किया इनकार

Congress और CPI(M) बंगाल में भाजपा की मदद कर रहे, टीएमसी मजबूती से लड़ेगी : Mamata Banerjee