Hanuman Ji Ki Aarti: मंगलवार के दिन हनुमान जी की आरती करने से दूर होते हैं संकट, पूरी होगी सभी मुरादें

By अनन्या मिश्रा | Feb 18, 2025

हिंदू धर्म में मंगलवार का दिन पवनपुत्र हनुमान जी को समर्पित होता है। मंगलवार के दिन हनुमान जी की विशेष पूजा-अर्चना करने का विधान है। साथ ही हनुमान जी की कृपा पाने के लिए मंगलवार का व्रत भी किया जाता है। धार्मिक मान्यता है कि हनुमान जी की पूजा-आरती करने से जीवन में आने वाले संकट दूर होते हैं और हनुमान जी की कृपा प्राप्त होती है।

धार्मिक मान्यता है कि पूजा के दौरान हनुमान जी की आरती करने से उनका आशीर्वाद प्राप्त होता है और सुख-समृद्धि में वृद्धि होती है। साथ ही कारोबार आदि में भी तरक्की मिलती है। ऐसे में आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको हनुमान जी की आरती के बारे में बताने जा रहे हैं।

इसे भी पढ़ें: Palmistry Tips: हथेली पर है ये निशान तो किस्मत के धनी हैं आप, समाज में मिलेगी मान-प्रतिष्ठा


!!श्री हनुमान जी की आरती!!

आरती कीजै हनुमान लला की। 

दुष्ट दलन रघुनाथ कला की।।


जाके बल से गिरिवर कांपे। 

रोग दोष जाके निकट न झांके।।


अंजनि पुत्र महाबलदायी। 

संतान के प्रभु सदा सहाई।।


दे बीरा रघुनाथ पठाए। 

लंका जारी सिया सुध लाए।।


लंका सो कोट समुद्र सी खाई। 

जात पवनसुत बार न लाई।।


लंका जारी असुर संहारे। 

सियारामजी के काज संवारे।।


लक्ष्मण मूर्छित पड़े सकारे। 

आणि संजीवन प्राण उबारे।।


पैठी पताल तोरि जमकारे। 

अहिरावण की भुजा उखाड़े।।


बाएं भुजा असुर दल मारे। 

दाहिने भुजा संतजन तारे।।


सुर-नर-मुनि जन आरती उतारे। 

जै जै जै हनुमान उचारे।।


कंचन थार कपूर लौ छाई। 

आरती करत अंजना माई।।


लंकविध्वंस कीन्ह रघुराई। 

तुलसीदास प्रभु कीरति गाई।।


जो हनुमानजी की आरती गावै। 

बसी बैकुंठ परमपद पावै।।

प्रमुख खबरें

संसद में हंगामा करने को लेकर विपक्ष पर भड़के चिराग पासवान, दे दी यह बड़ी नसीहत

Winter में बॉलीवुड एक्ट्रेसेस से साड़ी स्टाइल करने का इंस्पिरेशन लें, हर कोई करेगा तारीफ

बड़ी कंपनी के सामने केंद्र सरकार कैसे हो जाती है लाचार

ऑस्ट्रेलिया के लिए दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने नाथन लियोन, ग्लेन मैकग्राथ को छोड़ा पीछे