Surya Yantra Vastu: सूर्य यंत्र घर में रखने से चमक उठेगा सोया हुआ भाग्य, हर काम में मिलेगी सफलता

By अनन्या मिश्रा | Aug 16, 2024

ज्योतिष शास्त्र में सूर्य को नवग्रहों का राजा माना जाता है और सूर्य को धरती का जीवन माना जाता है। कुंडली में सूर्य की स्थिति मजबूत होने पर जातक अपने जीवन में तेजी से तरक्की की सीढ़ियां चढ़ता है और उसकी किस्मत खुल जाती है। सूर्य की स्थिति मजबूत होने पर हर काम में कामयाबी मिलने के साथ व्यक्ति बहुत पैसे भी कमाता है।

 

समाज में मान-सम्मान बढ़ता है। बता दें कि वास्तु शास्त्र में भाग्य को प्रबल बनाने के लिए सूर्य यंत्र की पूजा करने के बारे में बताया गया है। इस यंत्र को घर में स्थापित करने से जातक नौकरी और व्यापार में उन्नति करता है और भाग्य हर कदम पर जातक का साथ देता है। ऐसे में आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको बताने जा रहे हैं कि सूर्य यंत्र क्या होता है और इस यंत्र से जुड़ी खास बातों के बारे में...

इसे भी पढ़ें: Love Horoscope For 21 August 2024 | आज का प्रेम राशिफल 21 अगस्त | प्रेमियों के लिए कैसा रहेगा आज का दिन


सूर्य यंत्र की शुभता

ब्रह्मांड में सूर्य एक ऐसा चमकता हुआ तारा है, जिसके आसपास सभी ग्रह, नक्षत्र और सितारे घूमने हैं। सूर्य की रोशनी पृथ्वी के सभी जड़ और चेतन पदार्थों पर पड़ता है। सूर्य ग्रह की शुभता के लिए आप सूर्य यंत्र को घर में स्थापित कर विशेष साधना कर सकते हैं। सूर्य यंत्र के दर्शन से ही लाभ होता है। वहीं कुंडली में सूर्य़ की स्थिति अशुभ होने पर सूर्य यंत्र की पूजा कर लाभ उठाया जा सकता है।


मजबूत होता है भाग्य

अगर आपकी मेहनत सफल नहीं हो रही है और आपको उम्मीद के अनुसार फल नहीं मिलता है। तो आपको अपने घर में सूर्य यंत्र को स्थापित करना चाहिए। सूर्य यंत्र की पूजा करने से सोया हुआ भाग्य जाग जाता है और रुके हुए कार्य बनने शुरू हो जाते हैं।


नौकरी में तरक्की

अगर आप काफी मेहनत के बाद भी नौकरी में तरक्की नहीं कर पा रहे हैं, तो आपको सूर्य यंत्र का प्रयोग करना चाहिए। आपको अपने घर के मंदिर या फिर स्टडी टेबल में सूर्य यंत्र रखना चाहिए। सुबह ऑफिस जाने से पहले सूर्य यंत्र की पूजा करें इससे आपको नौकरी में तरक्की जरूर मिलेगी।


बिजनेस में मुनाफा

अगर आप नया बिजनेस शुरू करना चाहते हैं, तो आपने जिस जगह अपना ऑफिस बनाया है, वहां पर सूर्य यंत्र को रखना चाहिए। या फिर जहां पर आप बिजनेस से जुड़े पेपर या चीजें रखते हैं, वहां पर सूर्य यंत्र को रखें। वहीं सुबह काम शुरू करने से पहले सूर्य यंत्र की विधि-विधान से पूजा-अर्चना करें।


वास्तु दोष होगा दूर

घर के वास्तु दोष को दूर करने के लिए सूर्य यंत्र को तांबे के पत्र पर चिपकाकर स्थापित करना चाहिए। इससे घर में सकारात्मक ऊर्जा का वास होता है और जातक के जीवन से चिंता, भय और शंका दूर होती है।

प्रमुख खबरें

US H-1B वीज़ा में बड़ा फेरबदल: अब लॉटरी नहीं, स्किल और सैलरी तय करेगी किस्मत

बांग्लादेश में हिंसा भड़की, भारत-बांग्लादेश के बीच बढ़ा अविश्वास, अल्पसंख्यकों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल

Carabao Cup: पेनल्टी में केपा का जादू, आर्सेनल फाइनल की दौड़ में, चेल्सी के खिलाफ अगला मैच

Bharat Coking Coal का IPO जल्द, कोल इंडिया 10% हिस्सेदारी बेचेगी, 1300 करोड़ की होगी डील