रेल मंत्रालय, सी-डॉट ने दूरसंचार सुविधाओं के आधुनिकीकरण के लिए गठजोड़ किया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 29, 2022

नयी दिल्ली|  रेल मंत्रालय ने परिचालन और सुरक्षा से संबंधित दूरसंचार सुविधाओं के आधुनिकीकरण के लिए भारत सरकार के सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ टेलीमेटिक्स (सी-डॉट) के साथ गठजोड़ किया है।

मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को एक बयान में यह जानकारी दी। समझौते का उद्देश्य समन्वय और संसाधन साझा करने के लिए मंत्रालय और सी-डॉट के बीच एक सहयोगी कार्य साझेदारी स्थापित करना है।

बयान में कहा गया कि सी-डॉट और मंत्रालय,एलटीई-आर (दीर्घावधि विकास क्रम क्षमता) का उपयोग करते हुए सार्वजनिक सुरक्षा और सुरक्षा सेवाओं के लिए रेलवे में दूरसंचार के आधुनिकीकरण के लिए मिलकर काम करेंगे।

इससे ट्रेनों के अंदर, ट्रेन से जमीन तक और ट्रेन से ट्रेन तक हाई-स्पीड वायरलेस वॉयस और डेटा संचार की सुविधा उपलब्ध होगी। यह रेलवे को ‘मेक इन इंडिया’ नीति के अनुरूप वैश्विक मानकों के अनुपालन में भी मदद करेगा।

प्रमुख खबरें

जेल जाने की चेतावनी मिलने के बाद ट्रंप ने न्यायाधीश को कुटिल कहा

Uttar Pradesh के इटावा में महिला ने बच्चे के साथ ट्रेन के सामने छलांग लगाई, दोनों की मौत

April GST Collection डाटा आने के बाद दिखी शेयर बाजार में तेजी, Sensex 74,600 के पार, Nifty भी 50 अंक उछला

कुछ लोगों ने मुझे मेरी पार्टी में बेगाना बना दिया है: Anil Vij