ममता बनर्जी का केंद्र सरकार पर आरोप, कहा- NRC-CAA के लिए जानकारी जमा करने...

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 12, 2020

बांकुड़ा। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को आरोप लगाया कि केंद्र सरकार सीएए, एनआरसी और एनपीआर में “हेरफेर” करने के मकसद से उनके राज्य में जानकारी जुटाने के लिए राष्ट्रीयकृत बैंकों और डाकघरों का “इस्तेमाल” कर रही है। अधिकारियों के मुताबिक बनर्जी ने यहां एक प्रशासनिक बैठक को संबोधित करते हुए यह आरोप लगाया, और कहा कि केंद्र सरकार के उपक्रमों को इस तरह के सर्वेक्षण “तुरंत रोकने” चाहिए।

इसे भी पढ़ें: AAP का ''मुफ़्त वाला वादा'', भारतीय राजनीति में अन्य राज्यों के लिए खोले नई संभावनाओं के द्वार

बनर्जी ने कहा कि राज्य सरकार की अनुमति के बिना ये सर्वेक्षण किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा, “बैंक और डाकघर ऐसा भाजपा का नाम लिए बिना कर रहे हैं... वे सर्वेक्षण करने के लिए घर-घर जा रहे हैं। वे राज्य सरकार की मंजूरी के बिना ऐसा नहीं कर सकते हैं... किसी को भी कोई सूचना न दीजिए।” उन्होंने राज्य के शीर्ष अधिकारियों की एक बैठक में कहा, “हम इसकी इजाजत नहीं देंगे। हमें सख्ती के साथ इससे निपटना होगा।”

इसे भी पढ़ें: ममता के खिलाफ भाजपा हुई आक्रामक, पार्टी सांसदों ने संसद भवन परिसर में दिया धरना

उन्होंने उत्तर 24 परगना जिले की एक घटना का जिक्र भी किया, जिसमें भाजपा कार्यकर्ताओं का एक समूह एक ज्वैलरी की दुकान में गया और वहां कथित रूप से सीएए तथा एनआरसी के संबंध में दस्तावेज मांगे। बनर्जी ने ऐसे लोगों से दूर रहने के लिए कहा। उन्होंने कहा, “ऐसे लोगों से दूर रहिए... अगर वे आपके कहें कि वे सरकार की तरफ से हैं तो उनकी बात पर भरोसा न कीजिए।”

इसे भी देखें: NPR क्या है और कैसे गिने जाएंगे नागरिक

प्रमुख खबरें

केजरीवाल जैसा यू-टर्न लेने वाला आदमी नहीं देखा, Delhi में बोले Amit Shah, भारत से ज्यादा राहुल के पाकिस्तान में समर्थक

इब्राहिम रईसी के निधन पर भारत ने किया 1 दिन के राजकीय शोक का ऐलान, जयशंकर ने कहा ईरान के साथ खड़ा है देश

New Delhi Lok Sabha Seat: बांसुरी स्वराज के लिए जेपी नड्डा ने किया रोडशो, केजरीवाल पर जमकर साधा निशाना

पंजाब-हरियाणा के शंभू बॉर्डर पर खत्म होगा रेल रोको आंदोलन, रेलवे ट्रैक को खाली करेंगे किसान