कलकत्ता उच्च न्यायालय ने अवैध निर्माण गिराने संबंधी मामलों की तत्काल सुनवाई से इनकार किया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 19, 2024

कोलकाता। शहर में एक अनधिकृत इमारत के गिरने से कम से कम नौ लोगों की मौत के एक दिन बाद कथित अवैध इमारतों को गिराए जाने की कार्रवाई पर रोक लगाने का आग्रह करने वाली याचिकाओं पर तत्काल सुनवाई से इनकार करते हुए कलकत्ता उच्च न्यायालय ने मंगलवार को कहा कि मानव जीवन हर हाल में बचाया जाना चाहिए। तीन वकीलों ने कई याचिकाकर्ताओं का प्रतिनिधित्व करते हुए तत्काल सुनवाई का आग्रह किया। 


न्यायमूर्ति अमृता सिन्हा ने विभिन्न नगर निकाय क्षेत्रों में कथित अनधिकृत इमारतों को गिराए जाने संबंधी आदेशों में हस्तक्षेप करने से इनकार कर दिया और कहा कि अदालत ऐसे मामलों की सुनवाई सामान्य तरीके से करेगी। जब एक वकील ने अपनी याचिका पर तत्काल सुनवाई का आग्रह किया तो न्यायाधीश ने कहा, ‘‘अदालत आपको तोड़फोड़ की कार्रवाई के किसी भी मामले में कोई छूट नहीं दे रही है।’’ 


याचिकाकर्ता के वकील ने दावा किया कि तोड़फोड़ किए जाने की तारीख 20 मार्च है और अगर मामला बाद में सुनवाई के लिए आया तो पूरी कवायद बेकार हो जाएगी। न्यायमूर्ति सिन्हा ने कहा, इसे बेकार हो जाने दें, मानव जीवन को बचाने दें। अदालत हस्तक्षेप नहीं करने जा रही। इसी तरह की परिस्थितियों का दावा करने वाले एक अन्य अनुरोध पर न्यायमूर्ति सिन्हा ने कहा, तोड़फोड़ जारी रहने दें, अदालत हस्तक्षेप नहीं करेगी। कोलकाता नगर निगम के वार्ड 134 के गार्डन रीच क्षेत्र में सोमवार को पांच मंजिला एक निर्माणाधीन इमारत के ढह जाने से कम से कम नौ लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। कोलकाता के महापौर फिरहद हाकिम ने कहा कि संबंधित इमारत अनधिकृत रूप से बनाई जा रही थी।

प्रमुख खबरें

Scam 2010 The Subrata Roy Saga: हंसल मेहता ने किया स्कैम के तीसरे सीजन का ऐलान, सहारा की कहानी पर केंद्रित होगा नया शो

Odisha के लोगों ने Naveen Patnaik को आराम देने का फैसला किया है: JP Nadda

ADR Report: 6वें चरण के मतदान में 21% पर उम्मीदवारों पर आपराधिक आरोप, किस पार्टी में कितने दागी जानें यहां

Amethi में Smriti Irani के खिलाफ नाराजगी देखकर भाजपा के होश उड़े हुए हैं