By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 22, 2018
मुंबई। कॉल डिटेल रिकॉर्ड (सीडीआर) मामले में अपना नाम लिये जाने पर बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने कहा कि इस विवाद में उनका नाम घसीटे जाने से पहले इसकी पूरी जांच होनी चाहिए। इससे पहले खबर आई थी कि ठाणे की अपराध शाखा के पुलिस उपायुक्त अभिषेक त्रिमुखे ने कहा है कि अभिनेत्री ने अधिवक्ता रिजवान सिद्दीकी से अभिनेता रितिक रोशन का मोबाइल नंबर साझा किया था।
इसके बाद अभिनेत्री कंगना ने बयान जारी कर कहा, ''किसी भी तरह की राय बनाने से पहले उचित जांच होनी चाहिए।''