कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय ने नया मुफ्त ‘फाउंडेशन’ पाठ्यक्रम शुरू किया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 27, 2022

लंदन|  कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय ने एक नया मुफ्त ‘ प्री-डिग्री फाउंडेशन’ पाठ्यक्रम शुरू किया है ताकि ब्रिटेन के विश्वप्रसिद्ध शैक्षणिक संस्थान में विविधता बढ़ायी जा सके।

विश्वविद्यालय ने सोमवार को घोषणा की कि नया ‘कैम्ब्रिज फाउंडेशन’ पाठ्यक्रम मुफ्त और पूरी तरह से वित्तपोषित है तथा इसका मकसद आवेदकों की एक नयी धारा को जोड़ना है। यह एक साल का और पूर्णकालिक आवासीय पाठ्यक्रम होगा तथा इसकी शुरूआत अक्टूबर 2022 में 52 छात्रों के साथ होगी।

इसमें कठोर प्रक्रिया के दाखिला होगा। कैम्ब्रिज में ‘फाउंडेशन ईयर कोर्स’ के निदेशक एलेक्स प्राइस ने कहा कि यहविश्वविद्यालय के लिए एक बड़ा दिन है।

उन्होंने कहा कि यह इतिहास में पहला मौका है जब कैम्ब्रिज ने ‘प्री-डिग्री फाउंडेशन’ पाठ्यक्रम चलाया है और यह उन प्रतिभाशाली आवेदकों पर केंद्रित है जो यहां अध्ययन के लिए आवेदन करने पर विचार नहीं करते हैं।

उन्होंने कहा कि प्राप्त आवेदनों की संख्या से पता चलता है कि यह प्रतिस्पर्धी है और इसके लिए उत्सुकता है।

प्रमुख खबरें

BJP का मिशन साउथ! 20 दिसंबर को नितिन नबीन का तमिलनाडु दौरा, 23 को जाएंगे पीयूष गोयल

Delhi blast case probe:दिल्ली ब्लास्ट केस में 9वीं गिरफ्तारी, आत्मघाती हमले की कसम खाने वाला सुसाइड बॉम्बर यासिर डार अरेस्ट

Bhima Koregaon: जमानत की पाबंदियों में ढील, बॉम्बे हाई कोर्ट ने गौतम नवलखा को दिल्ली लौटने की अनुमति दी,

BMC Election 2025: एकला चलो की राह पर अजित पवार, 50 सीटों के लिए बनाया प्लान