हर घर तक मतदाता पर्ची पहुंचाने के लिए 9 से 13 जनवरी तक चलेगा अभियान, कमिश्नर कार्यालय में आई पर्ची

By आरती पांडे | Jan 13, 2022

वाराणसी।उत्तर प्रदेश विधानसभा निर्वाचन 2022 की तैयारियों के क्रम में, जिलाधिकारी और जिला निर्वाचन अधिकारी कौशल राज शर्मा के निर्देशानुसार, वाराणसी के 388 उत्तरी विधानसभा में नौ जनवरी से तेरह जनवरी के मध्य, प्रत्येक घरों में मतदाता पर्ची वितरित कराये जाने का अभियान चलाया जा रहा है। 

इसे भी पढ़ें: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के जन्मदिन पर, वाराणसी में कटा केक, गरीबों को बांटें गए फल

 अभियान के अनुपालन में जिलाधिकारी एवं अपर जिलाधिकारी द्वारा, कमिश्नर दीपक अग्रवाल को बुधवार को, उनके कार्यालय में मतदाता पर्ची प्राप्त करायी गयी। इसके साथ ही 388 उत्तरी विधानसभा वाराणसी के अन्य गणमान्य मतदाताओं को, बूथ संख्या-427 में मेडलिस्ट नीलू मिश्रा, (अन्तराष्ट्रीय एथलीट) स्वीप आइकॉन वाराणसी, बूथ संख्या-47 में लक्ष्मण पुरस्कार प्राप्त मुस्ताक अली (फुटबाल खिलाड़ी), बूथ संख्या-57 में डॉ० शेखर पाण्डेय, बूथ संख्या 58 पर पद्मश्री पुरस्कृत बास्केटबाल खिलाड़ी सिंह सिस्टर (प्रशान्ती सिंह एवं प्रतिमा सिंह), बूथ संख्या-77 में विशेष भृगुवंशी (अन्तराष्ट्रीय बास्केटबाल खिलाड़ी), श्री के.सी. राय (रिटायर्ड आर्मी कर्नल), डॉ. अमरेन्द्र (प्रोफेसर, बीएचयू), डॉ. ज्योत्सना (प्रोफेसर, काशी विद्यापीठ), श्रीमती भारती रस्तोगी (प्रोफेसर, काशी विद्यापीठ) आदि को, परिजनों सहित मतदाता पर्ची का वितरण किया गया। इन्हें पोस्टल बैलेट की सुविधा के सम्बन्ध में जानकारी दी गयी, एवं सभी से अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने की अपील की गयी।

प्रमुख खबरें

कनाडा और उड़ानों, वायु मार्गों को जोड़ने के लिए भारत के साथ काम कर रहा : PM Trudeau

भीषण गर्मी के बीच Jharkhand सरकार ने 8वीं तक की कक्षाएं निलंबित कीं

Ola Mobility के CEO हेमंत बख्शी का इस्तीफा, 10-15 प्रतिशत कर्मचारियों की हो सकती छंटनी

अमेठी, रायबरेली से उम्मीदवारों पर फैसले के लिए खरगे को अधिकृत किया गया: Congress