क्या BTech के छात्र, डिजाइनिंग में करियार बना सकते हैं? जानें एक्सपर्ट की राय

By दिव्यांशी भदौरिया | Sep 23, 2024

करियर से संबंधित कई सवाल मन आते-रहते हैं। अगर आप भी अपना करियर इंजीनियर के स्टूडेंट से शुरु किया है और आप इंजीनियरिंग के फाइनल ईयर के छात्र हैं और आपका भी मन डिजाइनिंग फील्ड से मास्टर्स करना चाहते हैं, तो यह लेख सिर्फ आपके लिए है। आइए आपको बताते इस बारे में विस्तार से।

 

बीटेक छात्र डिजाइनिंग से मास्टर्स कर सकते हैं क्या?

 

अगर आप भी बीटेक छात्र हैं और डिजाइनिंग से मास्टर्स करना चाहते हैं, तो इसका जवाब हैं हां, आप डिजाइनिंग से मास्टर्स कर सकते हैं। डिजाइन के कोर्स के लिए किसी भी स्ट्रीम के स्टूडेंट अप्लाई कर सकते हैं।  मास्टर्स एग्जाम के लिए आपको कुछ एंट्रेंस एग्जाम यानी प्रवेश परीक्षा देना होगा। आपको NID entrance test, UCEED, SEED, NIFT, GATE जैसे प्रवेश परीक्षा देने होंगे।


प्रमुख खबरें

भारत में परमाणु ऊर्जा क्षेत्र निजी कंपनियों के लिए खुला, संसद से नया कानून पास

Bangladesh: शरीफ उस्मान हादी की मौत के बाद ढाका में हिंसा, भारत-बांग्लादेश रिश्तों पर असर

निफ्टी और सेंसेक्स में चार दिन बाद तेजी, वैश्विक संकेतों से बाजार को सहारा

Adani Group का बड़ा दांव: एयरपोर्ट कारोबार में पांच साल में ₹1 लाख करोड़ निवेश की योजना