By अभिनय आकाश | May 28, 2025
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर कनाडा को देश का 51वां राज्य बनाने का विचार पेश किया है। लेकिन इस बार उनके पास अधिग्रहण के बदले में कुछ देने के लिए भी है। राष्ट्रपति ने कहा है कि अगर कनाडा अमेरिका का 51वां राज्य बनता है तो उसे गोल्डन डोम मिसाइल रक्षा प्रणाली तक मुफ्त पहुंच मिलेगी। ट्रंप ने अपने ट्रुथ सोशल नेटवर्क पर पोस्ट करते हुए कहा कि मैंने कनाडा से कहा है कि हमारे शानदार गोल्डन डोम सिस्टम उसे मिल सकता है। लेकिन अगर वे एक अलग, लेकिन असमान राष्ट्र बने रहे तो इसकी लागत 61 बिलियन डॉलर होगी। ट्रंप ने कहा कि अगर वे हमारे 51वें राज्य बन जाते हैं तो (इसमें) शून्य डॉलर खर्च होंगे। वे इस प्रस्ताव पर विचार कर रहे हैं! कनाडा ने मिसाइल प्रणाली में शामिल होने में रुचि दिखाई है, लेकिन उसने इसके बदले में संप्रभुता खोने की बात से इनकार किया है। ट्रम्प के दावे पर ओटावा की ओर से तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।
175 अरब डॉलर है मिसाइल डिफेंस शील्ड बनाने की लागत
दुनियाभर में एयर स्पेस सुरक्षा का लेकर फोकस बढ़ा है। इजरायल-हमास जंग ने एयरस्पेस सुरक्षा को लेकर दुनिया की सोच में बदलाव लाने का काम किया। साथ ही ऑपरेशन सिंदूर ने भी मजबूत एयर डिफेंस सिस्टम कितना जरूरी है, इसे हाइलाइट किया। अमेरिका ने भी दो महीने पहले ऐलान किया था कि वे इजरायल के आयरन डोम सिस्टम की तरह ही गोल्डन डोम बनाएंगे। अब अमेरिका ने अपने मिसाइल डिफेंस सिस्टम गोल्डन डोम का डिजाइन भी चुन लिया है। अब गोल्डन डोम का मकसद अमेरिका पर होने वाले संभावित हवाई हमलों के खतरे से निपटना है। गोल्डन डोम बैलिस्टिक और क्रूज मिसाइलों से भी सुरक्षा दे पाएगा। यह सिस्टम अंतरिक्ष आधारित सेंसर से लैस होगा और गोल्डन डोम सैटेलाइट के एक पूरे नेटवर्क पर काम करेगा। यह आने वाले खतरों का पता लगाएगा, उन्हें ट्रैक करेगा और फिर नष्ट कर देगा। अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने कहा है कि अमेरिका ने भविष्य के 'गोल्डन डोम' मिसाइल डिफेंस सिस्टम के लिए एक डिजाइन चुन लिया है। यह सिस्टम उनके कार्यकाल के आखिर तक ऑपरेशनल हो जाएगा।
क्या कनाडा ऐसा चाहता है?
मिसाइल प्रणाली बनाने की योजना का अनावरण करते समय ट्रम्प ने कहा कि कनाडा ने इसमें शामिल होने की इच्छा व्यक्त की है, जबकि प्रधान मंत्री मार्क कार्नी ने तब पुष्टि की कि उनके देश ने इस मुद्दे पर उच्च स्तरीय वार्ता की है। नाटो के सदस्य कनाडा और संयुक्त राज्य अमेरिका उत्तरी अमेरिकी एयरोस्पेस रक्षा कमान (NORAD) के माध्यम से महाद्वीपीय रक्षा में भागीदार हैं। लेकिन अब यह योजना ट्रम्प द्वारा कनाडा के साथ शुरू किए गए तनाव को और बढ़ाने वाली है।
Stay updated with Latest International News in Hindi on Prabhasakshi