ट्रंप के निर्वाचन से नहीं बदलेंगे कनाडा-क्यूबा के रिश्ते: ट्रूडो

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 17, 2016

हवाना। कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने हवाना में अपने मेजबानों को एक बार फिर आश्वासन दिया है कि डोनाल्ड ट्रंप के अमेरिकी राष्ट्रपति के रूप में चुने जाने से कनाडा और क्यूबा के बीच के करीबी रिश्ते ‘बदलेंगे नहीं’। ट्रूडो ने बुधवार को कहा, ‘‘कनाडा हमेशा से क्यूबा का मित्र रहा है और क्यूबा के पक्के दोस्त एवं अमेरिका के अच्छे दोस्त एवं साझेदार होने के दौरान हममें कोई विरोधाभास नहीं रहा।’’

 

क्यूबा के छात्रों के साथ चर्चा के दौरान ट्रूडो ने कहा, ‘‘मेरा मानना है कि अमेरिका के चुनावों का नतीजा मजबूत संबंध को बदलेगा नहीं। हम चयन स्वयं करते हैं।’’ क्यूबा और अमेरिका के बीच के संबंधों में एक ऐतिहासिक गर्माहट की शुरूआत राष्ट्रपति बराक ओबामा ने की थी। इसके लिए कनाडा ने दोनों देशों के बीच वर्ष 2014 में गोपनीय वार्ताएं आयोजित करवाई थीं। अमेरिका और क्यूबा के बीच के कूटनीतिक संबंधों को शीतयुद्ध के दौरान 1961 में खत्म कर दिया गया था। इन दोनों के बीच के कूटनीतिक संबंधों को जुलाई 2015 में बहाल किया गया। आठ नवंबर को ट्रंप के चयन ने दोनों देशों की मित्रता पर सवाल उठा दिए हैं। हालांकि ट्रंप ने पहले तो इस गर्माहट के प्रति सकारात्मक रूख दिखाते हुए कहा था, ‘‘50 साल काफी होते हैं।’’ लेकिन उसके बाद उन्होंने नई नीतियों को पलट देने का संकल्प लिया था फिर चाहे क्यूबा के राष्ट्रपति राउल कास्त्रो लोकतांत्रिक सुधारों एवं अन्य मांगों पर सहमत हों या नहीं।

 

प्रमुख खबरें

US H-1B वीज़ा में बड़ा फेरबदल: अब लॉटरी नहीं, स्किल और सैलरी तय करेगी किस्मत

बांग्लादेश में हिंसा भड़की, भारत-बांग्लादेश के बीच बढ़ा अविश्वास, अल्पसंख्यकों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल

Carabao Cup: पेनल्टी में केपा का जादू, आर्सेनल फाइनल की दौड़ में, चेल्सी के खिलाफ अगला मैच

Bharat Coking Coal का IPO जल्द, कोल इंडिया 10% हिस्सेदारी बेचेगी, 1300 करोड़ की होगी डील