पति अखिलेश के साथ डिंपल यादव ने कन्नौज से नामांकन दाखिल किया

By रेनू तिवारी | Apr 06, 2019

उत्तर प्रदेश की कन्नौज लोकसभा से सपा और बसपा गठबंधन की प्रत्याशी डिम्पल यादव  ने नामांकन दाखिल किया। इस दौरान अखिलेश यादव, रामगोपाल यादव, जया बच्चन और बसपा के एससी मिश्रा भी मौजूद रहे।

इसे भी पढ़ें: समाजवादी पार्टी के स्टार प्रचारकों की सूची से मुलायम सिंह का नाम गायब

नामांकन दाखिल करने से पहले कन्नौज से समाजवादी पार्टी की उम्मीदवार डिंपल यादव ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि सपा-बसपा के बीच गठबंधन होने के बाद से जीत का अंतर बहुत बड़ा होगा। बीजेपी ने अपने वादे पूरे नहीं किए और अब ध्यान हटाने के लिए बीजेपी सुरक्षा बलों का इस्तेमाल कर रही है। यह एक असफल सरकार रही है।

इसे भी पढ़ें: रोड शो के बाद बोले राहुल गांधी, मैं वायनाड में मिले प्रेम से अभिभूत हूं

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव समाजवादी पार्टी से कन्नौज लोकसभा सीट से प्रत्याशी हैं। खबरों के अनुसार नामांकन के बाद डिंपल यादव करेंगी रोड शो के साथ काफिला कलक्ट्रेट तिराहा पहुंचेगा। कलक्ट्रेट में नामांकन के बाद आशा होटल में जनसभा होगी। रोड शो को देखते हुए पुलिस ने पुख्ता व्यवस्था की है। खुफिया विभाग भी आचार संहिता के उल्लंघन के साथ ही कार्यकर्ताओं की हरकत पर नजर रखेगा।

प्रमुख खबरें

Israe ने ‘Al Jazeera’ को देश में अपना कामकाज बंद करने का आदेश दिया

Noida: उद्यमी संघ के अध्यक्ष और अन्य पदाधिकारियों को जान से मारने की धमकी मिली

Meghalaya: खासी जैंतिया पर्वतीय क्षेत्र में तूफान से कई मकान क्षतिग्रस्त, 400 से अधिक लोग प्रभावित

Kerala: एनआईटी परिसर में छात्र ने की आत्महत्या, पुलिस मामले के पड़ताल में जुटी