Ahmedabad-Vadodara Expressway पर कार ने ट्रक में टक्कर मारी, एक बच्चे समेत 10 लोगों की मौत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 18, 2024

गुजरात के खेडा जिले में नाडियाड कस्बे के समीप अहमदाबाद-वडोदरा एक्सप्रेस वे पर बुधवार को एक तेज रफ्तार कार ने सड़क किनारे खड़े ट्रक को टक्कर मार दी, जिसमें एक बच्चे समेत कार सवार 10 लोगों की मौत हो गयी।

पुलिस अधिकारियों ने यह जानकारी दी। खेडा के पुलिस अधीक्षक (एसपी) राजेश गढ़िया ने बताया कि शुरुआती जांच में पता चला है कि महाराष्ट्र में पंजीकृत ट्रक खराबी आने के बाद व्यवस्त राजमार्ग के बाएं लेन में खड़ा था औरकार ने उसे पीछे से टक्कर मारी। उ

न्होंने कहा कि दुर्घटना में चालक और पांच साल के बच्चे सहित कार में सवार सभी 10 लोगों की मौत हो गई। एसपी ने बताया, “गुजरात में पंजीकृत कार वडोदरा से अहमदाबाद की ओर जा रही थी, तभी उसने नाडियाड के पास एक्सप्रेसवे पर खड़े ट्रक को पीछे से टक्कर मारी।

आठ लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो घायलों को एम्बुलेंस में नाडियाड सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां बाद में उन्होंने दम तोड़ दिया।” पुलिस अधिकारी ने बताया कि ट्रक महाराष्ट्र के पुणे से जम्मू जा रहा था, तभी नाडियाड के पास उसमें तकनीकी खराबी आ गई। एसपी ने कहा कि कार सवार वडोदरा, नाडियाड और अहमदाबाद सहित गुजरात के विभिन्न शहरों के रहने वाले थे और अब तक केवल चार मृतकों की पहचान हुई है।

प्रमुख खबरें

Ballia में छात्रा से दुष्कर्म के बाद तस्वीर और वीडियो सार्वजनिक करने के दोषी शिक्षक को 25 साल की जेल

किरदार चुनते वक्त इस बारे में बिल्कुल भी नहीं सोचता कि लोग क्या कहेंगे : Manoj Bajpayee

Satwik-Chirag ने Thailand Open जीत के बाद विश्व नंबर एक रैंकिंग हासिल की

Sunak ने Britain में मरीजों को संक्रमित खून चढ़ाए जाने के दशकों पुराने प्रकरण को लेकर माफी मांगी