CARS24 की ग्राहकों को उनकी मौजूदा कार पर लोन देने की पेशकश

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 21, 2020

नयी दिल्ली। पुरानी कारों की ऑनलाइन खरीद-बिक्री के मंच कार्स24 ने ग्राहकों के लिए एक ऋण योजना पेश की है। कंपनी ने मंगलवार को कहा कि इसके तहत ऐसे वाहन मालिक जो नकदी की समस्या से जूझ रहे हैं लेकिन तत्काल अपनी कार को बेचना नहीं चाहते, कंपनी उन्हें उनकी मौजूदा कार पर ऋण देगी। कंपनी ने एक बयान में कहा कि उसने अपने एक आंतरिक सर्वेक्षण में पाया कि अधिकतर लोग अपनी कार नकदी या पैसों की दिक्कत के चलते बेचते हैं। कोरोना वायरस संकट के समय ऐसे लोगों की संख्या दोगुना हो गयी है। इसलिए कंपनी ऐसे लोगों को ऋण देगी जो अभी अपनी कार नहीं बेचना चाहते।

इसे भी पढ़ें: PMC बैंक से 5 लाख रुपये निकालने की याचिका, कोर्ट ने केद्र और RBI से मांगा जवाब

कार्स24 ने कहा, ‘‘इस योजना से वाहन मालिक को अपनी कार पर मालिकाना हक बनाए रखने और निजी जरूरतों के लिए नकदी की कमी से निपटने में मदद मिलेगी।’’ अभी यह सेवा दिल्ली-एनसीआर में शुरू की गयी है। लेकिन कंपनी का कहना है कि अगले महीने तक बेंगलुरू और हैदराबाद के ग्राहक भी इस सेवा का लाभ उठा सकेंगे। कार्स24 की उपाध्यक्ष वंदिता कौल ने कहा कि हमने ऐसे बहुत से मामले देखे जहों लोग अपने खर्चे पूरे करने के लिए अपनी कार बेचते हैं। कोरोना वायरस के इस दौर में कार एक अनिवार्य जरूरत सी है इसलिए हम इस विचार के साथ आगे आए हैं। इससे हमारे ग्राहकों को अपनी कार रखने के साथ-साथ वित्तीय जरूरतों को पूरा करने में भी मदद मिलेगी। कंपनी ने कहा कि वह कार का एक मानक प्रक्रिया के माध्यम से आकलन कर ग्राहक को कार के अनुमानित मूल्य के हिसाब से ऋण उपलब्ध कराएगी।

प्रमुख खबरें

GOAT इंडिया टूर 2025: लियोनल मेसी ने वीडियो साझा कर भारत को कहा धन्यवाद

FIFA The Best Awards 2025: डेम्बेले और बोनमती बने सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी

IND vs SA लखनऊ टी20: भारत की 14वीं सीरीज़ जीत या दक्षिण अफ्रीका की वापसी

IPL Auction 2026: अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ियों का जलवा, करोड़पति क्लब में धमाकेदार एंट्री