शिवसेना नेता के खिलाफ महिला होटल व्यवसायी से छेड़छाड़ का मामला दर्ज

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 05, 2025

महाराष्ट्र के नागपुर शहर की पुलिस ने शिवसेना के एक स्थानीय पदाधिकारी के खिलाफ बंदूक का डर दिखाकर एक महिला होटल व्यवसायी के साथ कथित रूप से छेड़छाड़ और धोखाधड़ी करने का मामला दर्ज किया है। एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि आरोपी की पहचान मंगेश काशिकर के रूप में हुई है, जो शिवसेना का संपर्क प्रमुख है। बजाज नगर थाने के अधिकारियों ने बताया कि महिला ने एक होटल के जीर्णोद्धार में 1.5 करोड़ रुपये का निवेश किया था, जिसके बारे में काशीकर ने झूठा दावा किया था कि यह उसका अपना होटल है।

शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि शिवसेना नेता ने उसे परेशान किया, यौन संबंध बनाने की मांग की और होटल पर जबरन कब्जा कर लिया। महिला का कहना है कि जब उसने विरोध किया, तो मंगेश ने बंदूक का डर दिखाकर उसे धमकाया।

अधिकारियों के मुताबिक, काशीकर के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की प्रासंगिक धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। उन्होंने बताया कि पुलिस काशीकर की तलाश कर रही है।

प्रमुख खबरें

US H-1B वीज़ा में बड़ा फेरबदल: अब लॉटरी नहीं, स्किल और सैलरी तय करेगी किस्मत

बांग्लादेश में हिंसा भड़की, भारत-बांग्लादेश के बीच बढ़ा अविश्वास, अल्पसंख्यकों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल

Carabao Cup: पेनल्टी में केपा का जादू, आर्सेनल फाइनल की दौड़ में, चेल्सी के खिलाफ अगला मैच

Bharat Coking Coal का IPO जल्द, कोल इंडिया 10% हिस्सेदारी बेचेगी, 1300 करोड़ की होगी डील