भाजपा के लिए मानहानिकारक पोस्टर लगाने पर शिवसेना नेता, दो अन्य के खिलाफ मामला दर्ज

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 30, 2019

पालघर। भाजपा के लिए मानहानिकारक पोस्टर लगाने के आरोप में शिवसेना के एक स्थानीय नेता समेत तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी। विवादित पोस्टर में लिखा था कि महाराष्ट्र के पालघर जिले से पार्टी को सत्ता से बेदखल कर दिया गया। पोस्टर में भाजपा के कुछ नेताओं की तस्वीरें भी थीं। उन्होंने बताया कि मंगलवार को शिवसेना कार्यकर्ता प्रभाकर राउल और दो अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया गया।

इसे भी पढ़ें: पाटिल ने अपना रूख किया साफ, विपक्ष में बैठेगी कांग्रेस और एनसीपी

अधिकारी ने बताया कि होर्डिंग पर भाजपा के बागी नेता संतोष जनाटे की तस्वीर थी। उन्होंने निर्दलीय के रूप में चुनाव लड़ा था और हार गए थे। उनके अलावा वर्तमान विधायक पास्कल जान्या धनारे की तस्वीर भी थी, वह भी चुनाव हार गए। पुलिस के जनसंपर्क अधिकारी हेमंत काटकर ने बताया कि इस बाबत मामला बोईसर पुलिस थाने में दर्ज किया गया है और होर्डिंग भी हटा लिया गया है। भाजपा पालघर जिले के विक्रमगढ़ और दहानु दोनों सीटें हार गई। यहां से शिवसेना के उम्मीदवार जीते हैं।

प्रमुख खबरें

पार्टनर से भरण-पोषण का हक नहीं, लिव इन रिलेशनशिप पर इलाहाबाद हाईकोर्ट का बहुत बड़ा आदेश!

PM मोदी को मिला इथियोपिया का सर्वोच्च नागरिक सम्मान, अब तक 28 देशों ने नवाजा

पीएम मोदी, अमित शाह को इस्तीफा देना चाहिए..., राहुल-सोनिया को कोर्ट से राहत के बाद बोले मल्लिकार्जुन खड़गे

Karnataka Congress Protests | मनरेगा को बदलने, नेशनल हेराल्ड मामले में ‘नफरत की राजनीति’ के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन