महाराष्ट्र के जालना में गोहत्या के आरोप में एक व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 03, 2025

महाराष्ट्र के जालना जिले में पुलिस ने गोहत्या के आरोप में एक व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। तहसील पुलिस थाने के अधिकारी ने बताया कि जमवाडी गांव का एक निवासी मंगलवार को गाय का दूध निकालने की कोशिश कर रहा था तभी गाय ने उसे दुलत्ती मार दी।

अधिकारी ने बताया कि इसके बाद उसने कुदाल से गाय के सिर पर प्रहार कर दिया जिससे उसकी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि घटना की सूचना मिलने के बाद गोरक्षक समूहों के कुछ सदस्य और बजरंग दल के कार्यकर्ता मौके पर पहुंच गए।

अधिकारी ने बताया कि बजरंग दल के एक कार्यकर्ता की शिकायत के आधार पर पुलिस ने मंगलवार को भारतीय न्याय संहिता की धारा 325 (जानवर को पीटना, जहर देना, अपंग बनाना) के तहत आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया। उन्होंने बताया कि मामले की जांच जारी है।

प्रमुख खबरें

क्या विपक्ष गरीबों को पैसा देना चाहता है या नहीं? VB-G-RAM-G Bill विवाद पर निशिकांत दुबे का सवाल

LoC की सुरक्षा स्थिति की समीक्षा, सांबा-राजौरी में तलाशी अभियान, घर-घर, जंगल-जंगल में चल रहा Search Operation

मेरा थोड़ा लंबा खिंच गया है... टी20 विश्व कप से पहले सूर्यकुमार यादव ने फैंस से किया बड़ा वादा

NABARD Recruitment 2025: लाखों रुपये की सैलरी वाली नौकरी! बिना परीक्षा के होगा चयन, जल्द करें आवेदन