कोरोना संक्रमित होने के बावजूद हाथरस गए थे AAP विधायक, महामारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 07, 2020

हाथरस। हाथरस कांड के पीड़ित परिवार से मुलाकात करने गये आम आदमी पार्टी (आप) के प्रतिनिधिमंडल में कोविड-19 संक्रमित होने के बावजूद शामिल होने के आरोप में पार्टी विधायक कुलदीप कुमार के खिलाफ बुधवार को मुकदमा दर्ज किया गया। पुलिस सूत्रों ने बताया कि आप विधायक कुलदीप कुमार के खिलाफ महामारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। कुलदीप ने 29 सितम्बर को घोषित किया था कि वह कोविड-19 से संक्रमित हो गये हैं,इसके बावजूद पृथक-वास के नियमों को तोड़ते हुए वह पीड़ित परिवार से मुलाकात करने के लिये हाथरस गये। 

इसे भी पढ़ें: UP सरकार ने बढ़ाई SIT जांच की मियाद, हाथरस केस में रिपोर्ट सौंपने के लिए 10 दिन का और समय मिला 

उन्होंने बताया कि विधायक ने गत चार अक्टूबर को सोशल मीडिया पर अपनी इस यात्रा के वीडियो पोस्ट किये थे। इस दौरान उनके साथ कई लोग नजर आ रहे हैं। सूत्रों ने बताया कि विधायक कुलदीप कुमार के खिलाफ कोविड-19 प्रोटोकॉल को तोड़ते हुए अनेक जिंदगियों को दांव पर लगाने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है। गौरतलब है कि हाथरस में गत 14 सितम्बर को कथित रूप से सामूहिक बलात्कार के बाद तबीयत बिगड़ने से 19 साल की एक दलित लड़की की मौत हो गयी थी। विपक्ष इस मुद्दे पर राज्य की भाजपा सरकार को लगातार घेरने की कोशिश कर रहा है। आप समेत अनेक विपक्षी पार्टियों के नेता इस मामले को लेकर पीड़ित परिवार से मुलाकात कर चुके हैं।

प्रमुख खबरें

Delhi Air Pollution पर बोला चीनी दूतावास, हमने समस्या की जड़ पर वार कर धुएं को उड़ा डाला

Karwar में नेवल बेस पर जासूसी! INS कदंबा के पास चाइनीज GPS ट्रैकर से लैस पक्षी मिला

हवन होने के बाद बची हुई राख का क्या करें? करें ये उपाय चमक उठेगी किस्मत

RSS chief Bhagwat ने उपराष्ट्रपति राधाकृष्णन से मुलाकात की