भदोही में किशोरी का अपहरण करने का मामला दर्ज

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 10, 2025

भदोही के सुरयावा थाना अंतर्गत एक स्कूल मेंनौवीं कक्षा में पढ़ने वाली एक किशोरी का स्कूल से अपहरण किए जाने का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस अधीक्षक अभिमन्यु मांगलिक के निर्देश पर बुधवार देर शाम सुरयावा थाना में आरोपी आशुतोष के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया।

पुलिस आरोपी के पिता से पूछताछ कर संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है। किशोरी की मां की तहरीर के मुताबिक, उसके पड़ोस में रहने वाले आशुतोष ने कई बार उनकी बेटी से छेड़खानी और गलत हरकत की थी।

इस बात की शिकायत आशुतोष के पिता से करने पर बाप-बेटे दोनों ने बेटी को गायब करा देने की धमकी दी थी। उन्होंने बताया कि 2 अप्रैल किशोरी कालेज गई थी, लेकिन वापस घर नहीं लौटी।

शुतोष भी उसी दिन से लापता है। किशोरी को बरामद करने और आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने का निर्देश सुरयावा प्रभारी निरीक्षक अजीत कुमार श्रीवास्तव को दिया गया है।

प्रमुख खबरें

Aravalli की नई परिभाषा पर सवाल, वरिष्ठ वकील ने CJI से की पुनर्विचार की मांग: पर्यावरण संरक्षण पर खतरा?

जोहान्सबर्ग के पास बार में अंधाधुंध गोलीबारी, 9 मरे, दक्षिण अफ्रीका में फिर छाया खौफ

एपस्टीन फाइल्स को लेकर ट्रंप प्रशासन पर बवाल, अमेरिकी न्याय विभाग पर गंभीर आरोप

Makeup Tips: एक बार हाईलाइटर लगाने से पहले जान लें ये जरुरी बातें, तभी खूबसूरत दिखेंगा चेहरा