Congress के पूर्व विधायक वैद के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 14, 2023

पंजाब सतर्कता ब्यूरो ने कांग्रेस के पूर्व विधायक कुलदीप सिंह वैद के घर से स्वीकृत सीमा से अधिक शराब की बोतलें बरामद होने के बाद मंगलवार को आबकारी अधिनियम के तहत उनके खिलाफ मामला दर्ज किया। लुधियाना क्षेत्र के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (वीबी) रविंदर पाल सिंह संधू ने बताया कि पूर्व नौकरशाह वैद के घर पर छापेमारी के दौरान 73 बोतल विदेशी शराब बरामद की गई।

उन्होंने बताया कि वैद के पास कुछ बोतलें रखने का लाइसेंस था, लेकिन उनके घर से मिली शराब की बोतलें स्वीकृत सीमा से अधिक हैं। अधिकारी ने बताया कि केवल चंडीगढ़ में बेची जा सकने वाली शराब की सात बोतल भी मिलीं। उन्होंने बताया कि सिविल लाइंस पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया है। इस बीच, चंडीगढ़ से सतर्कता ब्यूरो के एक तकनीकी दल ने आय के ज्ञात स्रोत से अधिक संपत्ति के मामले में मंगलवार को दूसरे दिन भी वैद के खिलाफ अपनी जांच जारी रखी। तकनीकी दल पखोवाल रोड पर वैद के बहुमंजिला परिसर संबंधी दस्तावेजों की जांच कर रहा है और उसका मूल्यांकन कर रहा है।

प्रमुख खबरें

US H-1B वीज़ा में बड़ा फेरबदल: अब लॉटरी नहीं, स्किल और सैलरी तय करेगी किस्मत

बांग्लादेश में हिंसा भड़की, भारत-बांग्लादेश के बीच बढ़ा अविश्वास, अल्पसंख्यकों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल

Carabao Cup: पेनल्टी में केपा का जादू, आर्सेनल फाइनल की दौड़ में, चेल्सी के खिलाफ अगला मैच

Bharat Coking Coal का IPO जल्द, कोल इंडिया 10% हिस्सेदारी बेचेगी, 1300 करोड़ की होगी डील