शिवसेना के निलंबित नेता के खिलाफ एक फ्लैट पर अवैध कब्जा करने और वसूली करने का मामला दर्ज

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 27, 2020

नागपुर। शिवसेना की नागपुर इकाई अध्यक्ष पद से निलंबित मंगेश कदाओ के खिलाफ एक फ्लैट पर अवैध कब्जा करने और उसे खाली करने के बदले में एक कारोबारी से 30 लाख रुपये की मांग करने के सिलसिले में रविवार को एक मामला दर्ज किया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी। एक अधिकारी ने बताया कि पीड़ित ने अगस्त 2010 में आरोपी से कर्ज लिया था और उसने इसका एक हिस्सा चुका दिया था। 

इसे भी पढ़ें: 60 साल के हुए उद्धव, PM मोदी ने जन्मदिन की दी बधाई

उन्होंने बताया कि मंगेश और उसके साथियों ने पीड़ित के सेंट्रल बाजार रोड स्थितफ्लैट पर कथित तौर पर कब्जा कर लिया और सादे स्टांप पेपर पर उसके हस्ताक्षर भी करवा लिए। अधिकारी ने बताया कि बाद में मंगेश और उसके साथियों ने फ्लैट खाली करने के एवज में पीड़ित से कथित तौर पर 30 लाख रुपये की मांग की। पुलिस ने मंगेश के खिलाफ आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत एक मामला दर्ज किया है। वह अन्य मामलों के सिलसिले में पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है।


प्रमुख खबरें

Rahul Gandhi पर कार्रवाई की मांग करते हुए देश के कई वाइस चांसलर हुए एकजुट, इस बात से खफा होकर लिखा खुला खत

Jharkhand में ED का बड़ा एक्शन, नोटों का अंबार मंत्री के पीएस के घर मिला

भाजपा ने आयोग से निकम को ‘बदनाम’ करने के लिए वडेट्टीवार के खिलाफ कार्रवाई का अनुरोध किया

Southern Lebanon में इजराइली हमले में चार नागरिकों की मौत: मीडिया