Jharkhand में 110 करोड़ रुपये से अधिक की नकदी, शराब और मादक पदार्थ जब्त

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 08, 2024

लोकसभा चुनाव की घोषणा के साथ लागू आदर्श आचार संहिता के दौरान झारखंड से 110 करोड़ रुपये से अधिक की नकदी, शराब और नशीला पदार्थ जब्त किया गया है। एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि इस बरामदगी में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा सोमवार को झारखंड के मंत्री आलमगीर आलम के सचिव के घरेलू सहायक के परिसर सहित कई स्थानों पर छापेमारी के दौरान बरामद की गई लगभग 35 करोड़ रुपये की नकदी शामिल है।

झारखंड के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) के. रवि कुमार ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘लोकसभा चुनाव की तारीख के ऐलान के उपरांत लागू आदर्श आचार संहिता के बाद से अब तक झारखंड में 110.36 करोड़ रुपये की नकदी, मादक पदार्थ, शराब और अन्य सामान जब्त किए गए हैं।’’

उन्होंने कहा,‘‘यह झारखंड में आदर्श आचार संहिता के दौरान जब्त की गई सबसे अधिक राशि है। 2019 में केवल पांच करोड़ रुपये की नकदी जब्त की गई थी।’’ झारखंड में लोकसभा के चुनाव चरण में होंगे जिसकी शुरुआत 13 मई के मतदान से होगी।

प्रमुख खबरें

Mandi के लिए पारिस्थितिकी-पर्यटन को बढ़ावा देना मेरी सर्वोच्च प्राथमिकता : Vikramaditya Singh

Rajasthan: पुलिस ने ट्रक से 3.50 करोड़ रुपये का मादक पदार्थ जब्त किया, चालक गिरफ्तार

BJP सरकार में भ्रष्टाचार चरम पर, 40 फीसदी तक कमीशन लिया जा रहा : Digvijay Singh

Pune luxury car हादसा : आरोपी नाबालिग के पिता और बार के खिलाफ होगा मामला दर्ज