Rajasthan के सिरोही में कार से 3.15 करोड़ रुपये की नकदी बरामद, दो युवक गिरफ्तार

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 25, 2023

राजस्थान पुलिस ने सिरोही जिले में रविवार सुबह एक कार से 3.15 करोड़ रुपये की नकदी बरामद कर दो युवकों को गिरफ्तार किया। आबूरोड रीको थाना के प्रभारी सुरेश चौधरी ने बताया कि नाकेबंदी के दौरान सिरोही से अहमदाबाद जा रही एक कार को रोककर चालक से पूछताछ में संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर कार की तलाशी ली गई।

उन्होंने बताया कि तलाशी में कार में एक पेटी मिली जिसे खोलने पर उसमें से 3.15 करोड़ रुपये की नकदी बरामद की गई। चौधरी ने बताया कि चालक और उसका साथी नकदी के बारे में कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाये।

उन्होंने कहा कि इसके बाद दंड प्रक्रिया संहिता (सीआरपीसी) की धारा 102 के तहत नकदी जब्त कर ली गई। चौधरी ने बताया कि इस संबंध में कार में सवार नरेश कुमार और अजीत सिंह को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है।

प्रमुख खबरें

बांग्लादेश में बड़ा राजनीतिक भूचाल! शेख हसीना की अवामी लीग पर लगा प्रतिबंध, अंतरिम सरकार का बड़ा ऐलान

बांग्लादेश में प्रेस की आजादी पर हमला, ग्लोबल टीवी को दफ्तर जलाने की धमकी, न्यूज हेड को हटाने का दबाव

Odisha: कंधमाल में सुरक्षाबलों का बड़ा एक्शन, टॉप कमांडर गणेश उइके समेत 5 माओवादी ढेर

Mumbai में आवासीय इमारत में आग, 40 लोगों को सुरक्षित निकाला गया