उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में पुलिस मुठभेड़ के बाद पशु तस्कर गिरफ्तार

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 24, 2025

कुशीनगर जिले में बृहस्पतिवार को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद एक पशु तस्कर को गिरफ्तार कर लिया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि पुलिस की जवाबी कार्रवाई में गोली लगने से तस्कर घायल हो गया जिसकी पहचान बिहार के गोपालगंज जिले के पुरखास निवासी मकसूद के रूप में हुई है।

पुलिस ने बताया कि कसया थाना क्षेत्र में बृहस्पतिवार को पशु तस्करों की मौजूदगी की सूचना प्राप्त हुई जिसके बाद धरपकड़ के लिए ‘एयरपोर्ट रोड’ पर कब्रिस्तान के पास घेराबंदी कर जांच शुरू की गई।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि तभी एक पिकअप वाहन आता दिखाई दिया और पुलिस टीम ने उसे रोकने का प्रयास किया लेकिन वाहन में सवार व्यक्ति नेपुलिस की तरफ गोली चला दी। उन्होंने बताया कि पुलिस की जवाबी कार्रवाई में गोली लगने से आरोपी घायल हो गया जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया। अधिकारी ने बताया कि उसके कब्जे से छह गोवंश, एकपिकअप वाहन, एक अवैध तमंचा, एक कारतूस और नकदी आदि बरामद किए गए।

प्रमुख खबरें

राष्ट्रीय चुनावों के लिए तैयार हो रहा है नेपाल, अंतरिम प्रधानमंत्री ने राष्ट्र के नाम संबोधन में क्या कहा?

Gmail Tips: अपनी मन-मर्जी के समय पर भेजें ईमेल, इस धांसू फीचर का करें इस्तेमाल

नीतीश कुमार की सास का निधन, बेटे निशांत ने नानी मां को दी भावुक श्रद्धांजलि

Toshakhana-2 Case: मिस्टर एंड मिसेज इमरान को 17 साल की सजा, 1-1 करोड़ का जुर्माना