उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में पुलिस मुठभेड़ के बाद पशु तस्कर गिरफ्तार

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 24, 2025

कुशीनगर जिले में बृहस्पतिवार को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद एक पशु तस्कर को गिरफ्तार कर लिया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि पुलिस की जवाबी कार्रवाई में गोली लगने से तस्कर घायल हो गया जिसकी पहचान बिहार के गोपालगंज जिले के पुरखास निवासी मकसूद के रूप में हुई है।

पुलिस ने बताया कि कसया थाना क्षेत्र में बृहस्पतिवार को पशु तस्करों की मौजूदगी की सूचना प्राप्त हुई जिसके बाद धरपकड़ के लिए ‘एयरपोर्ट रोड’ पर कब्रिस्तान के पास घेराबंदी कर जांच शुरू की गई।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि तभी एक पिकअप वाहन आता दिखाई दिया और पुलिस टीम ने उसे रोकने का प्रयास किया लेकिन वाहन में सवार व्यक्ति नेपुलिस की तरफ गोली चला दी। उन्होंने बताया कि पुलिस की जवाबी कार्रवाई में गोली लगने से आरोपी घायल हो गया जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया। अधिकारी ने बताया कि उसके कब्जे से छह गोवंश, एकपिकअप वाहन, एक अवैध तमंचा, एक कारतूस और नकदी आदि बरामद किए गए।

प्रमुख खबरें

Sansad Diary: पान मसाला पर उपकर लगाने वाला बिल लोकसभा में पास, Kavach पर काम जारी

कोहली के लगातार शतकों ने बदली तस्वीर, विशाखापट्टनम वनडे के टिकट मिनटों में सोल्ड आउट

स्टेन का बड़ा बयान: टॉप ऑर्डर में खेलते तो केएल राहुल बन जाते शतक मशीन, टीम की जरूरत समझ निभा रहे भूमिका

सर्दियों की ठंड में मूंग दाल हलवे का जादू, घर पर ऐसे बनाएं हलवाई जैसा लाजवाब स्वाद