CBI ने TMC सांसद काकोली घोष दस्तीदार की आवाज का नमूना परीक्षण किया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 12, 2019

कोलकाता। सीबीआई की भ्रष्टाचार निरोधक शाखा ने नारद स्टिंग ऑपरेशन के सिलसिले में बृहस्पतिवार को तृणमूल कांग्रेस की सांसद काकोली घोष दस्तीदार की आवाज के नमूने का परीक्षण किया।  सीबीआई ने ममता बनर्जी की अगुवाई वाली तृणमूल कांग्रेस के जिन दस नेताओं और मंत्रियों को परीक्षण के लिए बुलाया है, उनमें काकोली घोष दस्तीदार भी शामिल हैं। यह स्टिंग आपरेशन मामला 2014 का है जिसमें नारद न्यूज पोर्टल के प्रमुख मैथ्यू सैमुअल को एक व्यवसायी के रूप में तृणमूल के मंत्रियों और नेताओं से फायदा लेने के लिए संपर्क करते हुए देखा गया तथा बदले में उन्हें नकद राशि देने की पेशकश की।

इसे भी पढ़ें: NRC के खिलाफ कोलकाता में ममता ने रैली निकाली

2016 में राज्य विधानसभा चुनाव से ठीक पहले जारी एक वीडियो फुटेज में, बारासात लोकसभा क्षेत्र से तृणमूल सांसद को सैमुअल से कथित तौर पर नकदी स्वीकार करते हुए देखा गया। जांच एजेंसी तृणमूल नेताओं की आवाज के नमूने एकत्र कर रही है ताकि सैमुअल के साथ हुयी बातचीत की सत्यता की जांच की जा सके।कथित स्टिंग ऑपरेशन के संबंध में पिछले दो हफ्तों में, सुब्रत मुखर्जी, सौगत रॉय और मदन मित्रा सहित कई तृणमूल नेताओं की आवाज के नमूने जांच हेतु लिए गए हैं।

प्रमुख खबरें

Yes Milord: राहुल गांधी और लालू यादव को चुनाव लड़ने से नहीं रोक सकते, चुनाव प्रचार के लिए बेल पर बाहर आएंगे केजरीवाल? इस हफ्ते कोर्ट में क्या-क्या हुआ

T20 World Cup 2024 से पहले भारत को लग सकता है बड़ा झटका, रोहित शर्मा हैं चोटिल

Jammu-Kashmir के बांदीपोरा में एक आतंकी ठिकाने का भंडाफोड़

सरकार ने प्याज निर्यात पर प्रतिबंध हटाया, न्यूनतम निर्यात मूल्य 550 डॉलर प्रति टन