गुरुग्राम की चिंतल सोसायटी के हादसे की जांच सीबीआई से करवाई जाएगी, सदन में मुख्यमंत्री ने की घोषणा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 22, 2022

चंडीगढ़  मुख्यमंत्री  मनोहर लाल ने घोषणा की कि गुरुग्राम के सेक्टर 109 की चिंतल सोसायटी के हादसे की जांच सीबीआई से करवाई जाएगी। मुख्यमंत्री विधानसभा के चल रहे बजट सत्र के दौरान आज सदन में भ्रष्टाचार के मुद्दे पर लाए गए ध्यानाकर्षण प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान जवाब दे रहे थे।

 

मनोहर लाल ने कहा कि गुरुग्राम की चिंतल सोसाइटी को लाइसेंस कांग्रेस के कार्यकाल में जारी किया गया था। सोसाइटी में हाल ही में जो दुखद दुर्घटना हुई है, उसे देखते हुए लाइसेंस जारी करने इत्यादि के संबंध में अब सीबीआई से जाँच करवाई जाएगी।

 

इसे भी पढ़ें: गेहूं, चने व जौ की खरीद 01 अप्रैल से होगी शुरू, सरसों की खरीद जारी

 

सदन में नौकरियों में भ्रष्टाचार का भी मुद्दा भी उठा, जिस पर मुख्यमंत्री ने जवाब देते हुए कहा कि नौकरी में भ्रष्टाचार की जड़ें आज के समय की नहीं है बल्कि बहुत पुरानी है, या यूं कहा जाए कि वह कांग्रेस के समय से है। हमारी सरकार तो इन जड़ों को खत्म करने के लिए सभी मामलों की सख्ती से जांच कर रही है और जो भी दोषी होगा उसे बख्शा नहीं जाएगा।

 

इसे भी पढ़ें: हम अपने काम की शुरुआत ही अंतिम आदमी से करेंगे--मुख्यमंत्री मनोहर लाल

 

परिवहन मंत्री  मूलचंद शर्मा ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा जनवरी 2018 से जनवरी 2022 तक ट्रकों एवं ट्रैक्टर-ट्रॉलियों के ओवरलोड के कारण 1,25,371 चालान जारी किए गए हैं जिनसे 535.81 करोड़ रुपए की राशि वसूल की गई है।

प्रमुख खबरें

Shah ने BJP और उसके छद्म सहयोगियों को नेशनल कॉन्फ्रेंस को हराने का निर्देश दिया: Omar

विपक्षी दलों के नेताओं को जेल भेजने में Congress अव्वल : Chief Minister Mohan Yadav

Manoj Tiwari ने मुझ पर हमला कराया क्योंकि लोग अब उन्हें स्वीकार नहीं कर रहे हैं: Kanhaiya

Shakti Yojana से Metro को नुकसान होने संबंधी प्रधानमंत्री की टिप्पणी से हैरान हूं: Shivkumar