यौन शोषण और चाइल्ड पोर्नोग्राफी रैकेट का पता लगाने के लिए CBI ने MP के शिवपुरी जिले में मारा छापा

By सुयश भट्ट | Nov 16, 2021

भोपाल। केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने मंगलवार को मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले सहित 14 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में 76 स्थानों पर यौन शोषण और बाल पोर्नोग्राफी रैकेट का पता लगाने के लिए छापेमारी की।

इसे भी पढ़ें:कांग्रेस का झलका मुगल प्रेम, कहा - बाबर के समय बढ़ी थी देश की जीडीपी 

सीबीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि नई दिल्ली से सीबीआई की एक टीम ने शिवपुरी जिले के पिछोरे थाना निवासी राहुल राणा के आवासीय परिसर में छापेमारी की।

अधिकारी ने कहा कि ऑनलाइन बाल यौन शोषण और शोषण के आरोपों में सीबीआई ने कुल 83 आरोपियों के खिलाफ सोमवार को 23 अलग-अलग मामले दर्ज किए।

इसे भी पढ़ें:दिग्विजय सिंह ने CM शिवराज को बताया 'मामू', कहा - सरकारी मशीनरी को इस्तेमाल कर बदनाम कर रहे है PM मोदी को 

बताया जा रहा है कि आंध्र प्रदेश, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, पंजाब, बिहार, ओडिशा, तमिलनाडु, राजस्थान, महाराष्ट्र, गुजरात, हरियाणा, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, हिमाचल प्रदेश और अन्य राज्यों में छापेमारी जारी है।

उन्होंने आगे कहा कि राणा से पूछताछ की जा रही है और उसके स्थानीय सहयोगियों को भी पूछताछ के लिए हिरासत में लिया जा सकता है।

प्रमुख खबरें

Karnataka में कथित तौर पर प्रेम प्रस्ताव ठुकराने पर युवती की चाकू मारकर हत्या

Congress मुसलमानों की तरफदारी करती है, Modi किसी से भेदभाव नहीं करते : Giriraj Singh

प्रधानमंत्री सिर्फ मंदिर-मस्जिद के बारे में बात करते हैं, महंगाई पर चुप रहते हैं: Tejashwi

छोटे हथियारों की निर्माण इकाई स्थापित करने के लिए India से बातचीत जारी : Sri Lanka के विदेश मंत्री