सीडीएस और डीएमए से तीनों सेवाओं के बीच बढ़ेगा तालमले: सेना प्रमुख

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 14, 2020

नयी दिल्ली। सेना प्रमुख जनरल एम एम नरवणे ने बृहस्पतिवार को कहा कि प्रमुख रक्षा अध्यक्ष पद और सैन्य मामलों से जुड़े विभाग (डीएमए) के सृजन से तीनों सेवाओं के बीच ‘तालमेल’ बढ़ेगा। एक किताब के विमोचन के दौरान उन्होंने कहा कि 1971 का भारत-पाकिस्तान युद्ध इस बात का गवाह है कि आपसी तालमेल और संयुक्त तरीके से बल क्या हासिल कर सकता है।

 

सेना प्रमुख ने कहा कि तालमेल और तीनों सेवाओं का एकीकरण सिर्फ मौके की बात नहीं है बल्कि यह कुछ है जिसका संस्थानीकरण किए जाने की जरूरत है। जनरल बिपिन रावत को पिछले साल दिसंबर में पहला प्रमुख रक्षा अध्यक्ष बनाया गया था। 

 

प्रमुख खबरें

Israel पर हमास के हमले में अपने कर्मियों की संलिप्तता के आरोपों की जांच कर रहा है UN

भारतीय स्पिनर छोटे प्रारूपों में गेंद को स्पिन की जगह तेज करा रहे : Muralitharan

ICICI बैंक का शुद्ध लाभ मार्च तिमाही में 18.5 प्रतिशत बढ़कर 11,672 करोड़ रुपये पर

India नैदानिक परीक्षण के लिए आकर्षक गंतव्य बन रहा : दवा उद्योग