चीन-पाकिस्तान को CDS अनिल चौहान का सख्त संदेश, सीमा पर नहीं बिगड़ने देंगे हालात

By अभिनय आकाश | May 30, 2023

चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल अनिल चौहान ने 30 मई को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया। उनसे उत्तरी सीमाओं पर पीएलए की तैनाती के बारे में पूछा गया। इस पर उन्होंने जवाब दिया कि उत्तरी सीमाओं पर पीएलए की तैनाती दिन-ब-दिन नहीं बढ़ रही है, यह उसी स्तर पर है, जैसी 2020 में थी। इसलिए एक चुनौती है और सशस्त्र बल हर तरह के कदम उठा रहे हैं ताकि वहां कोई अप्रिय स्थिति नहीं हो। हम 2-देपसांग और डेमचोक को छोड़कर सभी जगहों पर वापस जाने में सफल रहे हैं और बातचीत जारी है।

इसे भी पढ़ें: Manipur में चुनौतियों से निपटने में थोड़ा समय लगेगा: प्रमुख रक्षा अध्यक्ष चौहान

चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल अनिल चौहान ने मंगलवार को मणिपुर में चुनौतियां खत्म नहीं हुई हैं, लेकिन उम्मीद जताई कि कुछ समय में चीजें ठीक हो जाएंगी। उन्होंने कहा कि पूर्वोत्तर राज्यों की स्थिति अब उग्रवाद से संबंधित नहीं है। मणिपुर की स्थिति का काउंटर-इनसर्जेंसी से कोई लेना-देना नहीं है और मुख्य रूप से दो जातियों के बीच टकराव है। यह कानून और व्यवस्था की तरह की स्थिति है और हम राज्य सरकार की मदद कर रहे हैं। हमने बेहतरीन काम किया है और बड़ी संख्या में लोगों की जान बचाई है। मणिपुर में चुनौतियां खत्म नहीं हुई हैं और इसमें कुछ समय लगेगा लेकिन उम्मीद है कि वे शांत हो जाएंगी।

इसे भी पढ़ें: Helmand River Dispute: सुपर पावर के जाल में फंस गए ईरान और अफगानिस्तान, जल के लिए जंग लड़ेंगे 2 इस्लामिक मुल्क

मणिपुर में 3 मई को शुरू हुए जातीय दंगों के बाद से संघर्षों में मरने वालों की संख्या 80 हो गई है। सीडीएस का यह बयान ऐसे समय में आया है जब केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पूर्वोत्तर राज्य में जातीय तनाव को कम करने के उद्देश्य से सोमवार रात मणिपुर पहुंचे, जबकि सुरक्षा बल हिंसा के छिटपुट विस्फोटों को रोकना और अशांत क्षेत्र में कथित रूप से चोरी करने और हथियार जमा करने वाले लोगों को पकड़ना जारी रखा।

प्रमुख खबरें

Yes Milord: राहुल गांधी और लालू यादव को चुनाव लड़ने से नहीं रोक सकते, चुनाव प्रचार के लिए बेल पर बाहर आएंगे केजरीवाल? इस हफ्ते कोर्ट में क्या-क्या हुआ

T20 World Cup 2024 से पहले भारत को लग सकता है बड़ा झटका, रोहित शर्मा हैं चोटिल

Jammu-Kashmir के बांदीपोरा में एक आतंकी ठिकाने का भंडाफोड़

सरकार ने प्याज निर्यात पर प्रतिबंध हटाया, न्यूनतम निर्यात मूल्य 550 डॉलर प्रति टन