उरी के शहीदों के बच्चों को मुफ्त शिक्षा दिलाए केंद्रः मेनका

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 08, 2016

केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री मेनका गांधी ने मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर से कहा है कि उरी हमले के शहीदों के बच्चों को मुफ्त शिक्षा मुहैया कराने पर विचार करें। मेनका ने शुक्रवार को कहा कि वह इस मुद्दे पर राज्य सरकारों को भी पत्र लिखेंगी।

 

उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर को पत्र लिखकर उरी के शहीदों के बच्चों को मुफ्त शिक्षा मुहैया कराने के अनुरोध पर विचार करने के लिए कहा है।’’ यह कदम तब आया है कि जब उन्हें चेंज.ओआरजी पर उरी शहीदों के बच्चों की तरफ से 50 हजार से अधिक नागरिकों की हस्ताक्षरित एक अर्जी मिली। उन्होंने ट्वीट में कहा, ‘‘मुझे चेंज.ओआरजी पर उरी शहीदों के बच्चों की तरफ से 50 हजार से अधिक नागरिकों की हस्ताक्षरित एक अर्जी मिली।’’ उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘हमारे सैनिकों ने सर्वोच्च बलिदान दिया है। उनके बच्चों की पढ़ाई का खर्च उठाना उनके प्रति हमारी कृतज्ञता का एक छोटा सा हिस्सा होगा।’’ प्रबंधन के एक छात्र ने ‘‘फ्री एजुकेशन फॉर चिल्ड्रेन आफ इंडियाज मार्टायर्स’’ शीर्षक वाली अर्जी चेंज.ओआरजी पर शुरू की थी। इसका 70 हजार लोगों ने ऑनलाइन समर्थन किया।

 

प्रमुख खबरें

बांके बिहारी में भारी भीड़, प्रशासन की एडवाइजरी: नववर्ष पर दर्शन टालें श्रद्धालु

West Bengal में अनमैप्ड वोटर्स की SIR सुनवाई रोकी गई, अब क्या करने वाला है चुनाव आयोग?

पंजाब विधानसभा में वीबी-जी राम जी’ कानून के खिलाफ प्रस्ताव लाना संविधान के विरुद्ध: शिवराज सिंह चौहान

तमिलनाडु में कांग्रेस और DMK में क्या लफड़ा हो गया? UP का जिक्र, कर्ज की फिक्र ने बढ़ाया सियासी पारा