कश्मीर के हालात पर केंद्र मूकदर्शक बना हुआ है: फारूक अब्दुल्ला

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 14, 2018

श्रीनगर। नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने आज कहा कि केंद्र जम्मू कश्मीर के हालात को ‘‘मूकदर्शक’’ बनकर देख रहा है और भाजपा कश्मीर के पक्ष को सुनने के लिये राजी नहीं है। नेशनल कॉन्फ्रेंस की यहां हुई प्रांतीय समिति की बैठक में अब्दुल्ला ने कहा, ‘‘केंद्र की भाजपा सरकार हिंसा के इस भंवर से हमें निकालने में मदद करने के बजाए मूकदर्शक बन स्थिति को देख रही है। ऐसा लगता है कि उन्होंने राज्य पर ही इसे छोड़ दिया है और अब तक बाहर निकलने का कोई साध्य, व्यवहारिक और समझदारी भरा उपाय सुझाने में विफल रही है।’’

 

श्रीनगर से लोकसभा सदस्य ने कहा कि कश्मीर को लेकर भाजपा का रवैया कट्टर है। राज्य में तेजी से बिगड़ते हालात के लिये प्रदेश और केंद्र सरकार को दोषी ठहराते हुये अब्दुल्ला ने कहा कि मौत , सांप्रदायिक ध्रुवीकरण , अव्यवस्था और अराजकता ने प्रदेश के तीनों क्षेत्रों को अपनी जकड़ में ले लिया है। उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘मौजूदा पीडीपी - भाजपा सरकार में राज्य के लोगों को एक दूसरे के खिलाफ क्षेत्रीय और जातिगत आधार पर खड़ा किया जा रहा है। यह सत्तापक्ष द्वारा एक खास तरह के सियासी फायदे के लिये किया जा रहा है।’’

प्रमुख खबरें

Mandi के लिए पारिस्थितिकी-पर्यटन को बढ़ावा देना मेरी सर्वोच्च प्राथमिकता : Vikramaditya Singh

Rajasthan: पुलिस ने ट्रक से 3.50 करोड़ रुपये का मादक पदार्थ जब्त किया, चालक गिरफ्तार

BJP सरकार में भ्रष्टाचार चरम पर, 40 फीसदी तक कमीशन लिया जा रहा : Digvijay Singh

Pune luxury car हादसा : आरोपी नाबालिग के पिता और बार के खिलाफ होगा मामला दर्ज