सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया का घाटा तीन गुना बढ़कर 2,114 करोड़ रुपये

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 19, 2018

नयी दिल्ली। सार्वजनिक क्षेत्र के सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया का मार्च में समाप्त चौथी तिमाही में घाटा तीन गुना बढ़कर 2,114 करोड़ रुपये हो गया। इसकी अहम वजह फंसे कर्ज के लिए राशि का प्रावधान बढ़ाया जाना है। वित्त वर्ष 2016-17 की जनवरी-मार्च तिमाही में बैंक का घाटा 592 करोड़ रुपये था। समीक्षावधि में बैंक की कुल आय 6,301.50 करोड़ रुपये रही जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 7,121.05 करोड़ रुपये थी।

बैंक ने एक बयान में जानकारी दी कि पूरे वित्त वर्ष में उसका घाटा 5,105 करोड़ रुपये रहा है जो इससे पिछले वित्त वर्ष 2016-17 में 2,439 करोड़ रुपये था। पूरे वर्ष में बैंक की कुल आय भी घटी है और यह 26,659 करोड़ रुपये रही है। 2016-17 में उसकी कुल आय 27,537 करोड़ रुपये थी। इस दौरान बैंक को ब्याज से 6,517 करोड़ रुपये की शुद्ध आय हुई जो 2016-17 में 6,574 करोड़ रुपये थी।

आलोच्यवधि में बैंक की सकल गैर-निष्पादित आस्तियां (एनपीए) उसके सकल ऋण का 21.48% रही जो 2016-17 में 17.81% थीं। बैंक का शुद्ध एनपीए उसके शुद्ध ऋण का 11.10% रहा है जो इससे पिछले वित्त वर्ष में 10.20% था। बैंक ने 25 जनवरी 2018 को विशेष वसूली अभियान की शुरूआत की थी। इसके तहत छोटे एनपीए खातों से उसने अब तक 1,403 करोड़ रुपये जुटाए हैं।

प्रमुख खबरें

बिहार सरकार ने अधिकारियों को बालू के अवैध खनन से निपटने का निर्देश दिया

रायबरेली से चुनाव मैदान में उतरेंगे राहुल गांधी, नामांकन करने से पहले करेंगे शक्ति प्रदर्शन, मां के साथ में रवाना

गठबंधन की खातिर हमने वे सीटें भी छोड़ दीं जिन पर पांच बार जीत हासिल की थी: उद्धव

Rahul Gandhi बचाएंगे UP में कांग्रेस की साख, अंतिम किला बचाने की चुनौती