Madhya Pradesh । टीकमगढ़ में टीवी चैनल के कार्यक्रम के दौरान BJP नेता पर कुर्सी फेंकी, एक आरोपी गिरफ्तार

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 21, 2024

टीकमगढ़। लोकसभा चुनाव पर, मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ में आयोजित एक राष्ट्रीय समाचार चैनल के कार्यक्रम के दौरान दो लोगों ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक स्थानीय नेता पर कथित तौर पर हमला कर दिया। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना नजरबाग के एक मैदान में शनिवार को आयोजित किए गए टीवी कार्यक्रम के दौरान हुई और इस मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि भाजपा और कांग्रेस सहित अन्य दलों के प्रतिनिधियों ने इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया था।


कोतवाली पुलिस थाना प्रभारी आनंद राज ने बताया कि आरोपी हिमांशु तिवारी और बाबर ने भाजपा के खिलाफ कथित तौर पर नारेबाजी की तथा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की। उन्होंने बताया कि भाजपा के जिला मीडिया प्रकोष्ठ प्रभारी प्रफुल द्विवेदी ने इस पर आपत्ति जताई और दोनों (तिवारी और बाबर) ने उन पर कथित रूप से कुर्सी फेंक दी।


 

इसे भी पढ़ें: BJP संविधान बदलने की साजिश रच रही, Chhattisgarh में Priyanka Gandhi ने पीएम मोदी पर लगाया दिखावे की राजनीति करने का आरोप

 

अधिकारी ने बताया कि कुछ स्थानीय नेताओं ने द्विवेदी को बचाने के लिए हस्तक्षेप किया, जिस कारण हाथापाई हुई। उन्होंने बताया कि द्विवेदी की शिकायत के आधार पर आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 499 (मानहानि), 294 (आपत्तिजनक कृत्य), 323 (जानबूझकर चोट पहुंचाना) और 506 (आपराधिक धमकी) के तहत मामला दर्ज किया गया है।

 

इसे भी पढ़ें: Vijay Shankhnad Rally । राजस्थान के जालौर में PM Modi का चुनाव प्रचार, Congress पर किया वार, अपनी गारंटियों का भी किया जिक्र


अधिकारी ने बताया कि बाबर को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि तिवारी की तलाश की जा रही है जो फरार है। कांग्रेस की जिला इकाई के अध्यक्ष नवीन साहू ने स्पष्ट किया कि आरोपियों का उनकी पार्टी से कोई संबंध नहीं है और वे दर्शक के रूप में मौजूद थे। मध्य प्रदेश में, समाचार चैनलों द्वारा आयोजित कार्यक्रम के दौरान झड़प की यह दूसरी घटना है। इससे पहले 13 अप्रैल को जबलपुर के एक पार्क में एक समाचार चैनल द्वारा आयोजित किए गए कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस और भाजपा के कार्यकर्ताओं एवं नेताओं ने एक-दूसरे पर कथित तौर पर लाठी और प्लास्टिक की कुर्सियों से हमला किया था।

प्रमुख खबरें

Shah ने BJP और उसके छद्म सहयोगियों को नेशनल कॉन्फ्रेंस को हराने का निर्देश दिया: Omar

विपक्षी दलों के नेताओं को जेल भेजने में Congress अव्वल : Chief Minister Mohan Yadav

Manoj Tiwari ने मुझ पर हमला कराया क्योंकि लोग अब उन्हें स्वीकार नहीं कर रहे हैं: Kanhaiya

Shakti Yojana से Metro को नुकसान होने संबंधी प्रधानमंत्री की टिप्पणी से हैरान हूं: Shivkumar