Champions League में सनसनी! चेल्सी और लेवरकुसेन ने बार्सिलोना-मैन सिटी को किया पस्त, बड़े उलटफेर से रोमांच चरम पर

By Ankit Jaiswal | Nov 26, 2025

चैंपियंस लीग के मंगलवार के मुकाबलों में कई बड़े क्लबों को उम्मीद से अलग नतीजों का सामना करना पड़ा है। मौजूद जानकारी के अनुसार बार्सिलोना और मैनचेस्टर सिटी की हार ने इस राउंड को काफी रोमांचक बना दिया है। दोनों टीमों की डिफेंसिव खेल की गलतियां भारी पड़ीं और विपक्षी टीमों ने मौके का पूरा फायदा उठाया है।


बता दें कि बार्सिलोना को स्टैमफोर्ड ब्रिज में चेल्सी ने 3-0 से हराकर लीग-फेज में अपनी तीसरी जीत दर्ज की है। बार्सिलोना पहले से ही दबाव में था और मैच के ठीक पहले हाफ खत्म होने से पहले रोनाल्ड अराउजो को दूसरा येलो कार्ड मिलने के बाद टीम 10 खिलाड़ियों के साथ रह गई। गौरतलब है कि चेल्सी ने शुरुआत से ही आक्रामक खेल दिखाया और 27वें मिनट में जूल्स कुंडे के ओन-गोल से बढ़त हासिल की। इसके बाद एस्टेवाओ ने 55वें मिनट में बेहतरीन गोल किया और 73वें मिनट में लियाम डेलैप ने नजदीकी दूरी से तीसरा गोल दागकर जीत पक्की की है।


दूसरी ओर, मैनचेस्टर सिटी को बायर लेवरकुसेन ने 2-0 से हराकर चौंकाया है। यह मैच पेप गार्डियोला के सिटी के साथ 100वें चैंपियंस लीग मैच के रूप में भी खास था। मौजूद जानकारी के अनुसार गार्डियोला ने शनिवार को न्यूकैसल के खिलाफ मिली हार के बाद अपनी शुरुआती टीम में 10 बदलाव किए थे, लेकिन यह रणनीति उलटी पड़ गई। लेवरकुसेन ने अपने तेज ट्रांज़िशन से सिटी की रक्षा को कई बार तोड़ा और 23वें मिनट में एलेजांद्रो ग्रिमाल्डो ने पहला गोल दागा। 54वें मिनट में पैट्रिक शीक ने हेडर के जरिए दूसरा गोल कर जीत सुनिश्चित की है।


सिटी अगर यह मैच जीत लेती तो तालिका में शीर्ष पर पहुंच सकती थी, लेकिन हार के बाद टॉप-3 में कोई बदलाव नहीं हुआ है। अब बायर्न म्यूनिख, आर्सेनल और इंटर मिलान अपने मुकाबले बुधवार को खेलेंगे।


अन्य मैचों की बात करें तो बेनफिका ने नए कोच जोस मोरिन्हो के तहत चैंपियंस लीग में पहली जीत हासिल की है। अजाक्स के खिलाफ 2-0 की जीत में सामुएल डाहल ने शुरुआती गोल किया और 90वें मिनट में लीअंड्रो बरेइरियो ने दूसरा गोल जोड़कर टीम की जीत पक्की की है। बता दें कि अजाक्स इस सीजन चैंपियंस लीग में अपने सभी मुकाबले हार चुका है।


इसी दौरान बेल्जियम के यूनियन सेंट-गिलोइज़ ने एक गोल से गालातासारे को हराया है। तुर्की क्लब के शीर्ष स्कोरर विक्टर ओसिम्हेन चोट की वजह से उपलब्ध नहीं थे और टीम 10 खिलाड़ियों के साथ खेल खत्म कर पाई है। आख़िर में, नेपोली ने स्कॉट मैकटॉमिनय के शुरुआती गोल की बदौलत कराबाग को 2-0 से हराया। मैच में डिएगो माराडोना की पुण्यतिथि पर खास श्रद्धांजलियां भी दी गईं, जिससे स्टेडियम का माहौल भावुक हो गया था।

प्रमुख खबरें

Priyanka Chaturvedi का Modi सरकार पर हमला, बोलीं- UGC नियमों पर अपनी जिम्मेदारी से भागी केंद्र

Bangladesh का नया ड्रामा शुूरू, भारत से तोड़ेगा सबसे बड़ा समझौता

एक तरफ Alliance की पेशकश, दूसरी ओर DMK-BJP पर हमला, Thalapathy Vijay का क्या है Political Game?

फ्रांस ने निकाल फेंकी अमेरिकी कंपनी, अपनाया स्वदेशी