By Kusum | Jan 18, 2025
चैंपिंयस ट्रॉफी 2025 और इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया के स्क्वॉड का ऐलान हो चुका है। इन दोनों टूर्नामेंट में टीम इंडिया की कप्तानी रोहित शर्मा करेंगे तो शुभमन गिल को टीम की उपकप्तानी सौंपी गई है। इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय टीम में जसप्रीत बुमराह की जगह हर्षित राणा को मौका दिया गया है। जबकि मोहम्मद सिराज को टीम से बाहर रखा गया है।
वहीं पिछले साल भारत ने टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीतकर इतिहास दोहराया था। वहीं 2013 के बाद एक बार फिर टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी जीतकर इतिहास को दोबारा दोहरा सकती है। लेकिन इसके लिए टीम इंडिया को बेस्ट प्लेइंग इलेवन के साथ मैदान में उतरना होगा। भारतीय वनडे टीम में यशस्वी जायसवाल को शामिल किया गया है लेकिन इस बात की संभावना ज्यादा है कि रोहित शर्मा के साथ शुभमन गिल ही भारत के लिए ओपन करेंगे। फिलहाल यशस्वी टीम में बैकअप ओपनर के रूप में रहेंगे। टीम में तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए विराट जबकि चौथे नंबर पर श्रेयस अय्यर उतर सकते हैं।
वहीं चैंपिंयस ट्रॉफी के लिए ऋषभ पंत अब भारत के पहले विकेटकीपर विकल्प हैं ऐसे में उन्हें प्लेइंग इलेवन में मौका मिलना तय है। जिस कारण केएल राहुल को बाहर बैठना पड़ सकता है। टीम में स्पिन ऑलराउंडर के रूप में रविंद्र जडेजा हो सकते हैं जबकि कुलदीप यादव अन्य स्पिनर के रूप में टीम में होंगे। जसप्रीत बुमराह फिट रहते हैं तो उनकी अगुवाई में शमी और अर्शदीप सिंह बतौर तेज गेदंबाज उतर सकते हैं।
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह।
इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए संभावित प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव,हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह।