Himachal Pradesh के कई इलाकों में 18-19 फरवरी को बारिश, बर्फबारी की संभावना

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 18, 2024

हिमाचल प्रदेश के कई इलाकों में आगामी रविवार और सोमवार को भारी बारिश, बर्फबारी और आंधी तूफान के साथ ओलावृष्टि होने की संभावना है। मौसम कार्यालय ने शनिवार को यह जानकारी दी। मौसम कार्यालय ने बताया कि शनिवार को मौसम शुष्क रहा और दिन के तापमान में मामूली वृद्धि हुई।

ऊना में अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम कार्यालय ने बताया कि 18 और 19 फरवरी को अलग-अलग स्थानों पर मूसलाधार बारिश/बर्फबारी और मेघगर्जन के साथ ओलावृष्टि, तेज हवाएं चलने की संभावना है और ‘ऑरेंज’ चेतावनी जारी की गई है।

मौसम कार्यालय के मुताबिक 20 और 21 फरवरी को अलग-अलग स्थानों पर तेज हवाएं और आकाशीय बिजली के साथ भारी बारिश/बर्फबारी और तूफान की भविष्यवाणी की गई है। इन दो दिनों के लिए कार्यालय ने ‘येलो’ चेतावनी जारी की गई है।

कार्यालय ने बताया कि शनिवार रात पश्चिमी विक्षोभ से पश्चिमी हिमालय के प्रभावित होने की वजह से निचले इलाकों में इस अवधि में अधिकांश स्थानों पर भारी बारिश, मध्य और ऊंची पहाड़ियों में बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है।

अधिकांश स्थानों पर शनिवार को अधिकतम तापमान सामान्य से चार से 10 डिग्री सेल्सियस अधिक दर्ज किया गया। जनजातीय किन्नौर के कल्पा और केलोंग, लाहौल-स्पीति जिलों में अधिकतम तापमान 16 डिग्री और न्यूनतम तापमान चार डिग्री दर्ज किया गया जो सामान्य से क्रमश: 10 और छह डिग्री अधिक है।

प्रमुख खबरें

India-China Relation | किसी तीसरे पक्ष की भूमिका नहीं, चीन के झूठे प्रचार का पर्दाफाश, भारत ने बताई सीजफायर की सच्चाई

Abhinav Bindra की अध्यक्षता वाले कार्यबल ने खेल प्रशासन की कमियां बताई, Mansukh Mandaviya ने कहा सुधार करेंगे

सनातन संस्कृति, भारत एवं संघ के विरुद्ध गढ़े जा रहे हैं झूठे विमर्श

Harmanpreet Kaur के अर्धशतक से भारत जीता, श्रीलंका को 5-0 से हराकर किया सूपड़ा साफ किया