By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 08, 2026
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने बुधवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की और अनुरोध किया कि संसद में एक विधेयक लाकर राज्य की राजधानी के रूप में अमरावती को वैधानिक दर्जा प्रदान किया जाए।
नायडू ने कहा कि इस तरह का कदम राज्य के दीर्घकालिक विकास तथा स्थिरता के लिए महत्वपूर्ण है। एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि यहां शाह के आवास पर हुई बैठक में नायडू ने हाल में लागू विकसित भारत-जी राम जी योजना के वित्तीय प्रावधानों को लेकर चिंता भी जताई।
उन्होंने कहा कि 60:40 के अनुपात में केंद्र और राज्य का परिवर्तित वित्तपोषण आंध्र प्रदेश पर अतिरिक्त बोझ डालेगा और योजना के क्रियान्वयन को प्रतिकूल तरीके से प्रभावित कर सकता है। मुख्यमंत्री ने राज्य की मौजूदा वित्तीय हालत को ध्यान में रखकर वैकल्पिक वित्तीय समर्थन देने का अनुरोध भी किया।