चंद्रशेखर राव ने तेलंगाना में दलित मुख्यमंत्री बनाने का वादा तोड़ा: खरगे

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 28, 2023

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने सोमवार को तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव पर अपने चुनावी वादों को पूरा करने में विफल रहने का आरोप लगाया। खरगे ने आरोप लगाया कि उन्होंने और उनके परिवार ने पिछले 10 वर्षों में राज्य को लूटा है।

उन्होंने तेलंगाना का पहला दलित मुख्यमंत्री बनाने का वादा “तोड़ने” के लिए केसीआर से सवाल पूछा। खरगे ने कहा, “उन्होंने (केसीआर) कहा था कि वह एक दलित को मुख्यमंत्री बनाएंगे, लेकिन क्या उन्होंने ऐसा किया?”

उन्होंने तेलंगाना की जनता से किए गए वादों को पूरा नहीं करने के लिए भी राव पर निशाना साधा, जिसमें प्रत्येक परिवार को एक नौकरी, दलितों को तीन एकड़ जमीन और गरीबों को दो बीएचके वाला मकान प्रदान करना शामिल था।

कांग्रेस प्रमुख ने आरोप लगाया कि केसीआर परिवार ने धरणी एकीकृत भूमि अभिलेख प्रबंधन प्रणाली और कालेश्वरम सिंचाई परियोजना के माध्यम से तेलंगाना को लूट लिया। उन्होंने कहा कि 2014 में जब तेलंगाना का गठन हुआ था तब यह एक राजस्व अधिशेष वाला राज्य था।

खरगे ने आरोप लगाया कि आज यह कर्ज में डूबे राज्य में बदल गया है, जिसके कारण कल्याणकारी योजनाएं लागू नहीं की जा रहीं। कांग्रेस प्रमुख ने तेलंगाना के मुख्यमंत्री पर निशाना साधते हुए कहा कि वह लोगों से नहीं मिलते और अपने फार्महाउस में रहते हैं।

प्रमुख खबरें

US H-1B वीज़ा में बड़ा फेरबदल: अब लॉटरी नहीं, स्किल और सैलरी तय करेगी किस्मत

बांग्लादेश में हिंसा भड़की, भारत-बांग्लादेश के बीच बढ़ा अविश्वास, अल्पसंख्यकों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल

Carabao Cup: पेनल्टी में केपा का जादू, आर्सेनल फाइनल की दौड़ में, चेल्सी के खिलाफ अगला मैच

Bharat Coking Coal का IPO जल्द, कोल इंडिया 10% हिस्सेदारी बेचेगी, 1300 करोड़ की होगी डील