गांव, गरीब, दलित और आदिवासी के जीवन को बदलना है: रघुवर दास

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 13, 2019

रांची। झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि गांवों, गरीबों, आदिवासियों, दलितों और शोषितों के जीवन में बदलाव लाना है और यह काम जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों एवं पदाधिकारियों के बीच आपसी समन्वय से होगा। मुख्यमंत्री रघुवर दास ने मंगलवार को पंचायती राज विभाग द्वारा आयोजित राज्य के सभी मुखियाओं के एक दिवसीय सम्मेलन को संबोधित करते हुए दास ने कहा कि देश भर के 110 जिले आकांक्षी जिले हैं जबकि झारखण्ड के 24 जिलों में से 19 इस श्रेणी में आते हैं।

 

उन्होंने कहा कि ऐसे में हमारी और आप की भूमिका बढ़ जाती है। ये आकांक्षी जिले आदिवासी बहुल गांवों वाले हैं और हमें मिलकर इन गांव को बदलना है। मुख्यमंत्री ने कहा राज्य सरकार ने मात्र 4 साल के कार्यकाल में 29 लाख घरों तक बिजली पहुंचा दी है। 

 

यह भी पढ़ें: मोदी के साथ चट्टान की तरह खड़ी है जनता, विपक्ष से PM पद का उम्मीदवार कौन?

 

राज्य में 67 वर्षों में मात्र 38 लाख घरों तक बिजली थी और 30 लाख घर बिजलीविहीन थे। जिसे हमने 4 साल में बिजली से आच्छादित किया। बचे हुए 1 लाख घर तक मार्च 2019 तक बिजली पहुंच जायेगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश में 10 हजार घर और 247 गांव दुर्गम स्थानों में बसे हुए हैं और वहां सोलर के माध्यम से बिजली पहुंचाई जायेगी।

प्रमुख खबरें

Baramati में कृषि क्षेत्र से जुड़े लोगों ने बताई समस्याएं, Ajit-Sunetra से जनता को बड़ी उम्मीदें

Sharad Pawar के हाथ से फिसल रहा Baramati, अजित का बढ़ रहा दबदबा

रायबरेली से नामांकन के बाद बोले राहुल गांधी, बड़े भरोसे के साथ मेरी मां ने मुझे सौंपी परिवार की कर्मभूमि

जीने के लिए केवल कुछ महीने का समय, पत्नी अनीता गोयल को कैंसर, नरेश गोयल की जमानत याचिका पर 6 मई को फैसला