By Kusum | Aug 24, 2025
टीम इंडिया के सीनियर खिलाड़ी चेतेश्वर पुजारा ने रविवार को क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर दिया। जिसके बाद उनके संन्यास पर क्रिकेट जगत ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए उनके धैर्य, दृढ़ संकल्प और निस्वार्थ भाव से खेलने की सराहना की है। पुजारा ने भारत की तरफ से 103 टेस्ट मैच खेले और 43.60 की औसत से 7195 रन बनाए। वह भारत के सर्वकालिक सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों में आठवें स्थान पर हैं।
वहीं इसी कड़ी में टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर ने पुजारा के संन्यास पर लिखा कि, जब तूफान आया तो व डटे रहे, जब उम्मीदें धूमिल हो रही थीं तब उन्होंने अपना जुझारूपन दिखाया। पुज्जी को बधाई। पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह ने भी पुजारा की प्रतिबद्धता की सराहना की। युवराज ने लिखा कि, ऐसा व्यक्ति जिसने हमेशा अपना मन, शरीर और आत्मा देश के लिए लगा दी। शानदार करियर के लिए बहुत-बहुत बधाई पुज्जी, फिर मिलेंगे।
वहीं अनिल कुंबले ने लिखा कि, आपने टीम के लिए अपना सबकुछ झोंक दिया। आपके साथ काम करना सौभाग्य की बात थी और आप अपनी दूसरी पारी में भी इसी तरह चमकते रहें। आपको पूजा, अदिति और आपके पिताजी को शुभकामनाएं। शबाश!