ऑस्ट्रेलिया श्रृंखला से ही चेतेश्वर पुजारा पर थी नजरें: सरवटे

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 05, 2019

नागपुर। सौराष्ट्र के दिग्गज बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा का रणजी ट्राफी फाइनल मुकाबले में विकेट लेने वाले विदर्भ के स्पिनर आदित्य सरवटे ने सोमवार को कहा कि उनकी टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे से ही उनकी बल्लेबाजी पर नजर रख रही थी और उन्हें उनकी एक ‘कमजोरी’ का पता चला जिसका उन्होंने फायदा उठाया। पुजारा ऑस्ट्रेलिया दौरे पर शानदार फार्म में थे और उनके शानदार प्रदर्शन से भारतीय टीम ने पहली बार वहां टेस्ट श्रृंखला में जीत दर्ज की। प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 131 विकेट लेने वाले 29 साल के बायें हाथ के स्पिनर सरवटे ने कहा कि पुजारा का विकेट उनके क्रिकेट करियर का सबसे बड़ा विकेट है। 

 

उन्होंने कहा, ‘‘ हमारी टीम बैठक में इस पर चर्चा हुई थी और हम ने उनकी बल्लेबाजी का अध्ययन किया था। पुजारा अपनी बल्लेबाजी की शुरूआत में थोड़े लचर रहते हैं और पूरी तरह आगे आकर नहीं खेलते है। हमने ऑस्ट्रेलिया दौरे में उनकी बल्लेबाजी देखी थी। हमारी योजना थी कि उन्होंने पारी की शुरूआत में पैर का इस्तेमाल नहीं करने दिया जाए। उन्हें आगे बढ़कर खेलना पसंद है इस लिए हम उनके शाट को रोक रहे थे।’’ 

 

यह भी पढ़ें: विदेश से लौटीं प्रियंका गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से की मुलाकात

 

सरवटे की गेंद पर पुजारा स्लिप में खड़े अनुभवी वसीम जाफर को कैच थमा बैठे। उन्होंने कहा कि चार के विश्राम में सिर्फ 10 मिनट का समय बचा था और ऐसे में पुजारा के खिलाफ आक्रामक रूख अख्तियार करने का यह शानदार मौका था। सरवटे ने कहा, ‘‘ हमें आक्रामक रूख अपनाना था। चाय के विश्राम में 10 मिनट बचे थे इस लिए हमने फारवर्ड शार्ट लेग पर क्षेत्ररक्षक रखा। गेंद टर्न ले रही थी इसलिए सिली प्वाइंट और स्लिप में भी क्षेत्ररक्षक को लगाया गया ताकि उन पर दबाव बनाया जा सके और यह योजना काम कर गयी। पुजारा ने तब क्रीज पर कदम रखा जब सौराष्ट्र का स्कोर दो विकेट पर 79 रन था। विदर्भ ने उनके लिये तीन करीबी क्षेत्ररक्षक लगाये तथा अपने दो मुख्य गेंदबाजों उमेश यादव और सरवटे को गेंदबाजी पर लगाया। 

 

प्रमुख खबरें

Vastu Tips: घर की नकारात्मक ऊर्जा को खत्म करने के लिए रोजाना करें ये काम, घर आएगी सुख-समृद्धि

Shaniwar Vrat Vidhi: इस दिन से शुरू करना चाहिए शनिवार का व्रत, शनि की ढैय्या और साढ़ेसाती से मिलेगी मुक्ति

चार करोड़ रुपये से अधिक कीमत वाले घरों की बिक्री मार्च तिमाही में 10 प्रतिशत बढ़ीः CBRE

Chhattisgarh : ED ने चावल घोटाले में मार्कफेड के पूर्व MD Manoj Soni को किया गिरफ्तार