खाली पेट मोरिंगा की पत्तियां चबाने से सेहत को मिलते हैं जबरदस्त फायदे, शुगर लेवल होगा कंट्रोल

By दिव्यांशी भदौरिया | Jul 03, 2024

मोरिंगा लीव्स चबाने से शरीर को अद्भुत फायदे मिलते है। गौरतलब है कि मोरिंगा को सहजन के नाम से भी जाना जाता है। इसके सेवन से ही बड़ी-बड़ी बीमारियां छूमंतर हो जाती है। मोरिंगा के पत्ते शरीर और सेहत ते लिए बेहद चमत्कारिक माने जाते हैं। सहजन के पत्तों में भरपूर पोषक तत्व होते हैं और इनमें स्वास्थ्यवर्धक गुण पाए जाते हैं। खाली पेट मोरिंगा के पत्तों को चबाना सेहत के लिए बेहद लाभकारी होता है। अगर आप रोजाना खाली पेट सुबह-सुबह मोरिंगा के पत्तों को चबाने की आदत डालते हैं, तो आपके लिए काफी फायदा होगा। आइए जानते हैं इसके चमत्कारिक फायदे।

मोरिंगा के पत्ते चबाने के फायदे

पोषण की भरपाई

मोरिंगा के पत्तों में कई पोषक तत्व होते हैं। इसमें विटामिन ए, सी, ई और बी-कॉम्प्लेक्स, कैल्शियम, पोटैशियम, प्रोटीन और फाइबर की मात्रा सबसे ज्यादा होती है। इसके सेवन से आपके शरीर को अनगिनत पोषक तत्व मिलते हैं और आप हेल्दी रहते हैं।

इम्यून सिस्टम मजबूत होगा

मोरिंगा की पत्तियों में एंटीऑक्सीडेंट और एंटी-इंफ्लेमेटरी जैस गुण होते हैं जो आपके इम्यून सिस्टम को मजबूत बनाने में मदद करते है। 

गुड फॉर हार्ट हेल्थ

मोरिंग के पत्ते चबाने से ब्लड प्रेशर कंट्रोल में रहता है।  इसमें मौजूद पोटैशियम और मैग्नीशियम हार्ट की धड़कन को रेगुलेट रखने में मदद करता है। इससे हार्ट रिलेटेड डिजीज का खतरा कम होता है।

पाचन तंत्र बेहतर रहता

मोरिंगा के पत्तों में फाइबर की मात्रा अधिक होती है। जो पाचन तंत्र को दुरुस्त रखता है। इससे कब्ज और अन्य पाचन संबंधी समस्याओं से राहत मिलती है।

त्वचा और बालों के लिए लाभदायक

मोरिंगा के पत्ते चबाने से स्किन और हेयर्स हेल्दी रहते हैं। इसमें विटामिन ए और ई की भरपूर मात्रा होती है, जो स्किन और बालों को स्वस्थ और चमकदार बनाता है। वहीं, इसके चमत्कारिक लाभ से त्वचा की उम्र बढ़ने की प्रकिया को धीमा करता है और बालों को मजबूत बनाता है।

वजन कम करता

मोरिंगा के पत्ते मेटाबॉलिज्म को बढ़ाने में मदद करता हैं, जिससे वजन कंट्रोल करने में सहायता मिलती है। इसके सेवन से भूख कम लगती है और शरीर में उर्जा का स्तर बढ़ता है।

शुगर लेवल कंट्रोल होता है

रोजाना मोरिंगा के पत्तों को चबाना शुगर लेवल को कंट्रोल में रखता हैं। क्योंकि इसमें मोरिंगा में एंटी-डायबिटीक गुण होते हैं, जो ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल करने में मदद करता है। इससे डायबिटीज के मरीजों को लाभ मिलता है।

मानसिक स्वास्थ्य में सुधार

मोरिंगा के पत्तों का सेवन करने से मानसिक स्वास्थ्य के लिए काफी फायदेमंद होता है। क्योंकि इसमें मौजूद पोषक तत्व तनाव और चिंता को कम करने में मदद करता है। इसके साथ ही मानसिक संतुलन बनाए रखता है।

प्रमुख खबरें

CBSE Recruitment 2025: सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका! 12वीं पास उम्मीदवार जल्द करें आवेदन

UP: यमुना एक्सप्रेसवे पर अब तक 19 लोगों की हो चुकी है मौत, राज्य सरकार ने जारी किए सख्त दिशानिर्देश

Finland Universities Campus in India: जल्द ही भारत में कैंपस ओपन कर सकती हैं फिनलैंड की यूनिवर्सिटी, शुरू हो सकता है एक्सचेंज प्रोग्राम

Rekha Gupta ने 100 नई इलेक्ट्रिक बसों को दिखाई हरी झंडी, प्रदूषण को लेकर कर दिया बड़ा दावा