छत्तीसगढ़ मोतियाबिंद सर्जरी: नौ लोगों की आंखों में परेशानी, जांच के आदेश

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 13, 2025

छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के एक सरकारी अस्पताल में मोतियाबिंद की सर्जरी के बाद जटिलताएं उत्पन्न होने से नौ मरीजों को राजधानी रायपुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि इस घटना के बाद स्वास्थ्य विभाग ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि बीजापुर के नौ मरीजों को आज सुबह रायपुर के डॉक्टर भीमराव आंबेडकर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है। उन्होंने बताया कि 24 अक्टूबर को बीजापुर जिला अस्पताल में 14 लोगों की मोतियाबिंद की सर्जरी हुई थी।

मंगलवार को जब वे जांच के लिए जिला अस्पताल गए, तब उनमें से नौ की आंख में संक्रमण जैसी जटिलताएं पाई गईं, इसके बाद उन्हें रायपुर भेज दिया गया। अधिकारियों ने बताया कि मरीजों की देखभाल के लिए सभी आवश्यक दवाएं और उपकरण उपलब्ध करा दिए गए हैं।

उन्होंने बताया कि घटना के सामने आने के बाद राज्य की स्वास्थ्य सेवाओं की आयुक्त-सह-निदेशक डॉक्टर प्रियंका शुक्ला ने घटना की जांच के लिए तीन सदस्यीय जांच समिति का गठन किया है।

अधिकारियों ने बताया कि समिति सर्जरी के बाद की जटिलताओं के कारणों की जांच करेगी और भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के उपाय सुझाएगी। उन्होंने बताया कि इस जांच समिति में राज्य कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर निधि अत्रिवाल, संयुक्त संचालक स्वास्थ्य सेवाएं बस्तर संभाग डॉक्टर महेश सांडिया तथा नेत्र सर्जन जिला चिकित्सालय जगदलपुर डॉक्टर सरिता थॉमस शामिल हैं। अधिकारियों ने बताया कि मामले की जांच के लिए बनायी गयी समिति को निर्देश दिया गया है कि वह जल्द ही बीजापुर जिला अस्पताल पहुंचकर जांच शुरू करे।

प्रमुख खबरें

सोशल मीडिया बैन से वीजा जांच तक: बदलती वैश्विक नीतियां और बढ़ता भू-राजनीतिक तनाव

MGNREGA की जगह नया ग्रामीण रोजगार कानून, VB-G RAM G विधेयक संसद में पेश होने की तैयारी

ICICI Prudential AMC IPO को ज़बरदस्त रिस्पॉन्स, दूसरे ही दिन फुल सब्सक्राइब हुआ

थोक महंगाई में नरमी के संकेत, नवंबर में थोक मूल्य सूचकांक - 0.32 प्रतिशत पर पहुंची