Chhattisgarh: लोकसभा चुनाव से पहले कांकेर में मुठभेड़, 29 नक्सली ढेर, तीन जवान भी घायल

By अंकित सिंह | Apr 16, 2024

छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में मंगलवार को मुठभेड़ के दौरान कम से कम 29 माओवादी मारे गए और कम से कम तीन जवान घायल हो गए। यह घटना 2024 के लोकसभा चुनाव शुरू होने से कुछ दिन पहले की है। समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए वरिष्ठ पुलिस अधिकारी आईके एलेसेला ने कहा कि इलाके में मुठभेड़ अभी भी जारी है। कांकेर में 26 अप्रैल को मतदान होना है। एसपी इंद्र कल्याण एलिसेला ने मुठभेड़ में नक्सलियों के मारे जाने की पुष्टि की है, जिसमें शंकर राव नामक प्रमुख नक्सली कमांडर भी शामिल है। उसके सिर पर 25 लाख रुपये का इनाम था। इसके अतिरिक्त, ऑपरेशन के दौरान चार एके-47 राइफलों सहित हथियारों का एक बड़ा जखीरा जब्त किया गया।

 

इसे भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में आदिवासी समुदाय के अधिकारों की रक्षा करने में विफल क्यों रहे प्रधानमंत्री : Jairam Ramesh


डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने कहा कि बड़ी संख्या में नक्सलियों को मार गिराया गया है...मैं सुरक्षा बलों के जवानों को बधाई देना चाहता हूं...हम सभी सीएम विष्णुदेव साय के नेतृत्व में काम कर रहे हैं। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह हमें मार्गदर्शन दे रहे हैं। जो भी जरूरी होगा वो किया जाएगा। कोई ढिलाई नहीं होगी। आने वाले समय में नक्सल मुक्त बस्तर के लिए हरसंभव प्रयास किये जायेंगे...सरकार बातचीत के लिए तैयार है। बातचीत और चर्चा से समाधान निकलना चाहिए और बस्तर में शांति होनी चाहिए। 

 

 

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि छोटेबेठिया पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत बीनागुंडा और कोरोनार गांवों के बीच हापाटोला जंगल में दोपहर करीब 2 बजे गोलीबारी हुई, जब सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) और राज्य के जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) की एक संयुक्त टीम नक्सल विरोधी अभियान पर थी। आईजी बस्तर पी सुंदरराज ने कहा कि कांकेर के छोटेबेठिया में मुठभेड़ स्थल से 18 नक्सलियों के शव बरामद हुए। ऑपरेशन में 3 जवान घायल हो गए। सर्च ऑपरेशन चल रहा है। इसे इलाके के सबसे बड़े नक्सल विरोधी अभियानों में से एक के रूप में देखा जा सकता है। वरिष्ठ नक्सली शंकर, ललिता, राजू की मौजूदगी की सूचना के बाद ऑपरेशन चलाया गया।

प्रमुख खबरें

Lok Sabha Elections: पिछली बार की तुलना में हैदराबाद में पड़े 2 लाख से अधिक वोट, किसे होगा फायदा?

Paris Olympics 2024: पेरिस ओलंपिक में खिलाड़ियों के कमरे में होंगे Anti Sex Beds, जानें क्या इसकी सच्चाई?

No Limit friendship: रात के अंधेरे में लैंड किया स्पेशल विमान, अचानक चीन क्यों पहुंच गए मोदी के दोस्त पुतिन

Malti Joshi passes away: प्रख्यात कथाकार मालती जोशी का निधन