Chhattisgarh: सुरक्षा बलों को मिली बड़ी सफलता, मुठभेड़ में 12 नक्सलियों को किया ढेर

By अंकित सिंह | Jan 16, 2025

एक महत्वपूर्ण ऑपरेशन में, छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में सुरक्षा बलों ने एक गहन मुठभेड़ में 12 नक्सलियों को मार गिराया। क्षेत्र के घने जंगली इलाकों में चलाया गया यह ऑपरेशन वामपंथी उग्रवाद के खिलाफ चल रही लड़ाई में एक बड़ी सफलता है। क्षेत्र के घने जंगली इलाकों में चलाया गया यह ऑपरेशन वामपंथी उग्रवाद के खिलाफ चल रही लड़ाई में एक बड़ी सफलता है। अधिकारी ने बताया कि तीन जिलों के जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी), केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की विशिष्ट जंगल युद्ध इकाई कोबरा (कमांडो बटालियन फॉर रिजोल्यूट एक्शन) की पांच बटालियन और सीआरपीएफकी 229वीं बटालियन के जवान इस अभियान में शामिल थ। 


बीजापुर के मद्देड़ थाना क्षेत्र में12 जनवरी को सुरक्षाकर्मियों के साथ मुठभेड़ में दो महिलाओं समेत पांच नक्सली मारे गए थे। पुलिस ने बताया कि छत्तीसगढ़ में दो वर्षों में सुरक्षा बलों पर सबसे बड़ा हमला करते हुए नक्सलियों ने इस महीने की शुरुआत में बीजापुर जिले में 60 से 70 किलोग्राम वजनी संवर्धित विस्फोटक उपकरण (आईईडी) में धमाका किया जिसकी चपेट में सुरक्षाबलों का एक वाहन आ गया और उसमें सवार आठ सुरक्षाकर्मी और उनके चालक की मौत हो गई थी।

प्रमुख खबरें

सोशल मीडिया बैन से वीजा जांच तक: बदलती वैश्विक नीतियां और बढ़ता भू-राजनीतिक तनाव

MGNREGA की जगह नया ग्रामीण रोजगार कानून, VB-G RAM G विधेयक संसद में पेश होने की तैयारी

ICICI Prudential AMC IPO को ज़बरदस्त रिस्पॉन्स, दूसरे ही दिन फुल सब्सक्राइब हुआ

थोक महंगाई में नरमी के संकेत, नवंबर में थोक मूल्य सूचकांक - 0.32 प्रतिशत पर पहुंची