Covid19: फीफा के इस अभियान से जुड़े मेस्सी और छेत्री

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 24, 2020

नयी दिल्ली। भारतीय कप्तान सुनील छेत्री फीफा द्वारा कोविड 19 महामारी के खिलाफ चलाये जाने वाले अभियान में शामिल 28 मौजूदा और पूर्व फुटबाल सितारों में से होंगे। फीफा ने विश्व स्वास्थ्य संगठन के साथ मिलकर जागरूकता अभियान शुरू किया हैजिसमें नामचीन फुटबालर लोगों को बीमारी के संक्रमण से बचाव के लिये पांच कदम उठाने का आग्रह कर रहे हैं। ‘पास द मैसेज टू किक आउट कोरोना वायरस’ अभियान में लोगों को हाथ धोने, खांसते समय मुंह पर कपड़ा रखने, चेहरा नहीं छूने, शारीरिक दूरी बनाये रखने और घरों में रहने के लिये कहा जा रहा है।

इसे भी पढ़ें: कोरोना वायरस से बचाव के लिए कुछ इस तरह मन बहला रहें हैं खिलाड़ी

इस अभियान में छेत्री के अलावा लियोनेल मेस्सी, विश्व कप विजेता फिलीप लाम , इकेर सेसिलास और कार्लेस पुयोल शामिल है। फीफा अध्यक्ष जियान्नी इनफेंटिनो ने कहा ,‘‘ हमें कोरोना वायरस से निपटने के लिये एक टीम के रूप में काम करना होगा। फीफा ने डब्ल्यूएचओ के साथ मिलकर यह प्रयास किया है। मैं दुनिया भर के फुटबाल जगह से इस संदेश को आगे बढाने का आग्रह करता हूं।

प्रमुख खबरें

उषा को वापस भेजो, जेडी वेंस के प्रवासन वाले बयान पर सोशल मीडिया पर किया गया ट्रोल

अफगानिस्तान को धमका रहा था पाकिस्तान, तभी तालिबान ने तोप लगाया और स्पिन बोल्डक गेट ही उड़ा दिया

Market Crash: Indigo ने बिगाड़ा मूड? 800 अंक टूटा सेंसेक्स, डिफेंस शेयरों में भूचाल

Winter Recipes । 30 मिनट में घर पर बनाएं Tarragon Chicken Stock Pasta, सर्दियों की शामें होंगी सुकून भरी