चिदंबरम ने MSME इकाइयों को ऋण को लेकर सरकार पर निशाना साधा, कही ये अहम बात

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 15, 2020

नयी दिल्ली। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम (एमएसएमई) इकाइयों के लिए सरकार की ओर से घोषित ऋण सुविधा को लेकर शुक्रवार को सरकार पर निशाना साधा और सवाल किया कि क्या ये इकाइयां सरकार की मदद के बिना खुद को बचाने का प्रयास करेंगी। उन्होंने यह दावा भी किया कि केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी कह रहे हैं कि एमएसएमई का सरकारी उपक्रमों एवं सरकारी विभागों का पांच लाख करोड़ रुपये बकाया है तथा दूसरी तरफ वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण इन इकाइयों को तीन लाख करोड़ रुपये का ऋण देने की बात कर रही हैं। 

इसे भी पढ़ें: PM केयर्स से 1,000 करोड़ रुपये आवंटित, चिदंबरम बोले- प्रवासी श्रमिकों को हाथ में कुछ नहीं मिलेगा 

पूर्व वित्त मंत्री चिदंबरम ने ट्वीट किया, ‘‘केंद्रीय मंत्री गडकरी का कहना है कि सरकारों और सार्वजनिक उपक्रमों के ऊपर एमएसएमई का पांच लाख करोड़ रुपये बकाया है। वित्त मंत्री सीतारमण का कहना है कि वह एमएसएमई (45 लाख इकाइयां) को 3 लाख करोड़ रुपये का बिना जमानत ऋण देगी। ऐसे में ऋणदाता कौन है और उधारकर्ता कौन है?’’ उन्होंने सवाल किया, ‘‘क्या पहले दोनों मंत्री अपने खातों का निपटान करेंगे और एमएसएमई को सरकार की मदद के बिना खुद को बचाने देंगे ?’’ उधर, कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने आरोप लगाया कि 20 लाख करोड़ के जुमले की हवा निकली! वित्त मंत्री ने कहा एमएसएमई इकाइयों को 3 लाख करोड़ रुपये का कर्ज दिया जाएगा। लेकिन नितिन गड़करी ने राज खोल दिया कि सरकार पर एमएसएमई उद्योगों का 5 लाख करोड़ रुपये बकाया है।

प्रमुख खबरें

Mandi के लिए पारिस्थितिकी-पर्यटन को बढ़ावा देना मेरी सर्वोच्च प्राथमिकता : Vikramaditya Singh

Rajasthan: पुलिस ने ट्रक से 3.50 करोड़ रुपये का मादक पदार्थ जब्त किया, चालक गिरफ्तार

BJP सरकार में भ्रष्टाचार चरम पर, 40 फीसदी तक कमीशन लिया जा रहा : Digvijay Singh

Pune luxury car हादसा : आरोपी नाबालिग के पिता और बार के खिलाफ होगा मामला दर्ज