बीकानेर में मेडिकल कॉलेज का मुख्य लेखाधिकारी रिश्वत लेते गिरफ्तार

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 08, 2021

जयपुर। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की टीम ने मंगलवार को बीकानेर में एक मेडिकल कॉलेज के मुख्य लेखाधिकारी को 50 हजार रुपये की कथित तौर पर रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया। वहीं एक अन्य मामले में बाड़मेर में एक कनिष्ठ सहायक को 2500 रुपये की रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया। ब्यूरो के महानिदेशक भगवान लाल सोनी ने बताया कि परिवादी द्वारा शिकायत की गई कि सरदार पटेल मेडीकल कालेज, बीकानेर में की गई खाली आक्सीजन सिलेण्डर सप्लाई के बकाया बिलों को पास करने के एवज में मुख्य लेखाधिकारी कमल कुमार गोयल कुल बकाया राशि के एक प्रतिशत कमीशन के हिसाब से 64 हजार रुपये रिश्वत राशि मांग कर परेशान कर रहे हैं।

इसे भी पढ़ें: टीकाकरण अभियान: कोवैक्सीन के परीक्षण के लिए पटना एम्स में बच्चों की जांच शुरू

उन्होंने बताया कि ब्यूरो की टीम ने शिकायत का सत्यापन किया और मंगलवार को ट्रैप कार्रवाई करते हुए आरोपी कमल कुमार गोयल को परिवादी से 50 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है। आरोपी के आवास एवं अन्य ठिकानों की तलाशी जारी है।

इसे भी पढ़ें: ममता के खिलाफ बीजेपी की रणनीति, शुभेंदु अधिकारी ने आज शाह से की मुलाकात, कल PM से हो सकती है बात

वहीं एक अन्य कार्रवाई में ब्यूरो की टीम ने बाड़मेर जिले में ग्राम पंचायत डेलूओं का तला के कनिष्ठ सहायक जगदीश नाथ को परिवादी से 2 500 रुपये की कथित तौर पर रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया। आरोपी ने यह रिश्वत कथित तौर पर परिवादी व व उसके भतीजे के नरेगा टांके की हाजरी व मजदूरी चढ़ाने की एवज में मांगी थी।

प्रमुख खबरें

Baramati में कृषि क्षेत्र से जुड़े लोगों ने बताई समस्याएं, Ajit-Sunetra से जनता को बड़ी उम्मीदें

Sharad Pawar के हाथ से फिसल रहा Baramati, अजित का बढ़ रहा दबदबा

रायबरेली से नामांकन के बाद बोले राहुल गांधी, बड़े भरोसे के साथ मेरी मां ने मुझे सौंपी परिवार की कर्मभूमि

जीने के लिए केवल कुछ महीने का समय, पत्नी अनीता गोयल को कैंसर, नरेश गोयल की जमानत याचिका पर 6 मई को फैसला